20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: मधुपुर थाना में नाबालिग छात्रा को अगवा करने का दर्ज हुआ था मामला, फरार युगल जसीडीह में पकड़ाया

जसीडीह : मधुपुर थाना क्षेत्र से फरार युगल को जसीडीह पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया. पुलिस ने लड़की के साथ तीन युवकों को जसीडीह सब्जी बाजार के निकट से अपने कब्जे में लिया. इस संबंध में जसीडीह थाना प्रभारी नवीन सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह सब्जी बाजार […]

जसीडीह : मधुपुर थाना क्षेत्र से फरार युगल को जसीडीह पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया. पुलिस ने लड़की के साथ तीन युवकों को जसीडीह सब्जी बाजार के निकट से अपने कब्जे में लिया. इस संबंध में जसीडीह थाना प्रभारी नवीन सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह सब्जी बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप चल रहे दाल-भात योजना केंद्र से चारों को बरामद किया और उन्हें मधुपुर पुलिस को सौंप दिया.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों मधुपुर थाना के भेड़वा गांव की नाबालिग छात्रा को अगवा करने का मामला थाना में दर्ज कराया गया था. मधुपुर थाना में कांड संख्या 4816 के तहत मामला दर्ज फरार युगल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में लगातार छापेमारी कर रही थी.

आरोपित युवक ने बताया कि फरार होने के बाद वह जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव अपने एक दोस्त के घर पहुंचा. जब दोस्त के घरवालों ने लड़की के बारे में पूछताछ की, तो उसने लड़की को चचेरी बहन बता दिया. बाद में दो लड़कों के साथ पटना चला गया और लड़की से शादी कर ली. खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी मधुपुर पुलिस के हिरासत में थे. मधुपुर पुलिस ने बताया कि वह मामले की पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें