ज्ञात हो कि पिछले दिनों मधुपुर थाना के भेड़वा गांव की नाबालिग छात्रा को अगवा करने का मामला थाना में दर्ज कराया गया था. मधुपुर थाना में कांड संख्या 4816 के तहत मामला दर्ज फरार युगल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में लगातार छापेमारी कर रही थी.
आरोपित युवक ने बताया कि फरार होने के बाद वह जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव अपने एक दोस्त के घर पहुंचा. जब दोस्त के घरवालों ने लड़की के बारे में पूछताछ की, तो उसने लड़की को चचेरी बहन बता दिया. बाद में दो लड़कों के साथ पटना चला गया और लड़की से शादी कर ली. खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी मधुपुर पुलिस के हिरासत में थे. मधुपुर पुलिस ने बताया कि वह मामले की पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.