Advertisement
पालोजोरी में अवैध कोयला डीपो का उदभेदन, आठ बाइक जब्त
पालोजोरी: पालोजोरी थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ऊपरबंधा गांव के पास जयलाल मिर्धा के बाड़ी में चल रहे अवैध कोयला डिपो में छापेमारी की. इस दौरान एक टन कोयला के साथ-साथ आठ मोटरसाइकिल व डिपो में कोयला वजन करने में उपयोग होने वाले एक […]
पालोजोरी: पालोजोरी थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ऊपरबंधा गांव के पास जयलाल मिर्धा के बाड़ी में चल रहे अवैध कोयला डिपो में छापेमारी की. इस दौरान एक टन कोयला के साथ-साथ आठ मोटरसाइकिल व डिपो में कोयला वजन करने में उपयोग होने वाले एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक कांटा को जब्त किया. डिपो में मौजूद सुकेन मंडल को गिरफ्तार किया. पालोजोरी थाना प्रभारी के बयान पर 21/2016 में धारा 414/34 भादवि एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि डिपो में बरामद कोयला मोटरसाइकिल के माध्यम से डीपो तक लाया जाता था. जिसे इलेक्ट्रॉनिक कांटा में वजन कर वहां जमा किया जाता था. जिसके बाद चार पहिया वाहन में कोयला को लोड कर अन्यत्र भेज कर अवैध व्यवसाय किया जाता था. जब्त मोटरसाइकिल में छह बिना नंबर की है. जबकि दो बाइक में नंबर अंकित था.
कोयले का अवैध कारोबार जारी
अवैध डिपो के पकड़ में आने से साफ हो गया कि पुलिस के दावों के बाद भी कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. पालोजोरी व चितरा थाना क्षेत्र से होकर प्रत्येक दिन दर्जनों मोटरसाइकिल अवैध ढंग से कोयला लाद कर इसे आसपास के क्षेत्रों में चल रहे ईंट भट्ठा व अन्य स्थानों में खपाते हैं. जानकारी के अनुसार, ये सभी चितरा कोलियरी के आसपास से कोयला खरीदते हैं व इसे बेच कर मोटी कमाई करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement