मामले में 13 नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. आरोपिताें पर नजायज मजमा बना कर अकारण निजी संपत्ति क्षति पहुंचाते हुए रोड़ेबाजी कर पुलिसकर्मी को जख्मी करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व लोगों को गलत करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.
नामजद आरोपितों में अजय कुमार यादव, गोपी कुमार रमानी, आशीष रमानी, रामकुमार यादव, निताई यादव, राजू रमानी, सूरज यादव, पिंटू कुमार यादव, रामा यादव, लक्ष्मण यादव, बूटन उर्फ प्रकाश रमानी, दिलीप यादव व मिठू दास शामिल है. मौके पर से नगर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों अजय कुमार यादव, गोपी कुमार रमानी व आशीष रमानी को गिरफ्तार कर थाना लाया था. इन आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने इन तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 93/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.