देवघर: नौकरी का झांसा देकर एक महिला से गैंग रेप तथा लंबे समय तक यौन शोषण करने के मामले में सेशन केस नंबर 425/13 के आरोपित अशोक प्रसाद व जवाहर कुमार के मामले को स्पीडी ट्रायल के लिए भेज दिया गया है. फास्ट ट्रैक कोर्ट सह एडीजे दो ओम प्रकाश सिंह की अदालत में इसकी त्वरित सुनवाई होगी. इस कोर्ट में सुनवाई के लिए अगली तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गयी है.
आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल व दौरा सुपुर्दगी के बाद सेशन ट्रायल के लिए सीजेएम वीणा मिश्र ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में भेज दिया था. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने त्वरित निष्पादन के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट सह एडीजे दो की अदालत में भेजने का आदेश दिया. इसी आदेश के तहत फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला पहुंच गया है. इस फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा आरोप पत्र के गवाहों को सम्मन जारी कर दिया है. निर्धारित तिथि पर अभियोजन पक्ष की ओर से गवाह प्रस्तुत किया जा सकता है.
क्या है मामला : नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया, रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने महिला थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाया है कि उसे नौकरी का झांसा देकर तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद व तत्कालीन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार ने सूचना भवन में हवश का शिकार बनाया. कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिला कर इस घटना को अंजाम देने की बात कही है. दर्ज एफआइआर के अनुसार आरोपितों ने मोबाइल से पीड़िता का ईल फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने तथा लंबे समय तक यौन शोषण किया. बाद में दोनों अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.