देवघर: देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप बोलेरो पलटने से उस पर सवार सारवां थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव निवासी शोभाकांत झा की पत्नी रेखा देवी (35) की मौत हो गयी.
वहीं उसी गांव के चालक देवेंद्र यादव सहित मुकेश झा, उषा देवी, मीना देवी, पुष्पा देवी व सुनीता देवी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि पहरीडीह से सभी उक्त बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर पूजा करने बासुकिनाथ जा रहे थे.
उसी दौरान जमुआ गांव के समीप सड़क पर रखे पत्थर से टकराने के बाद चालक का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो गाड़ी पलट गयी. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गाड़ी तेज गति में थी, इसलिये कई बार पलटी ली है. घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टर ने रेखा देवी को डेड घोषित किया. इसकी सूचना डॉक्टर ने पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.