Advertisement
आज वेदी पर बैठेंगी मां दुर्गा
देवघर : देधार्मिक नगरी में माघी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. बैद्यनाथपुर रिफ्यूजी कॉलोनी दुर्गा मंडप, डोमासी मोड़, पालिका बाजार मोड़, भूरभुरा मोड़, पोखना टिल्हा, हाथी पहाड़ आदि जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. शनिवार षष्ठी तिथि पर बिल्व वृक्ष की पूजा कर मां को निमंत्रण दिया गया तथा […]
देवघर : देधार्मिक नगरी में माघी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. बैद्यनाथपुर रिफ्यूजी कॉलोनी दुर्गा मंडप, डोमासी मोड़, पालिका बाजार मोड़, भूरभुरा मोड़, पोखना टिल्हा, हाथी पहाड़ आदि जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. शनिवार षष्ठी तिथि पर बिल्व वृक्ष की पूजा कर मां को निमंत्रण दिया गया तथा आह्वान किया गया. रविवार को शाही स्नान के साथ मां को लाया जायेगा.
सप्तमी को ही मंदिर का पट खुलेगा. मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान होगी. इस अवसर पर बैद्यनाथपुर रिफ्यूजी कॉलोनी दुर्गा मंडप में सार्वजनिक माघी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में माघी दुर्गा की वैदिक विधि से पूजा की जा रही है.
शनिवार को कॉलोनी के ही बिल्व वृक्ष में मां की पूजा कर आह्वान किया गया. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार दास, सचिव सुप्रियाे सूर, पार्थों दास, राकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, उज्वल बोस, बबाय, समीर सरकार, समीर दास, राजू, विशाल शर्मा, गुड्डू केसरी आदि जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement