Advertisement
दिन भर परेशान रहे यात्री
जसीडीह : माओवादियों द्वारा बिहार बंद बुलाये जाने के कारण बस चालकों बुधवार को बिहार रूट की सभी बसों का परिचालन ठप रखा. इस कारण जसीडीह बस स्टैंड पर दर्जनों गाड़ियां दिनभर खडी रहीं. जानकारी के अनुसार, नक्सली चिराग दा की मौत के बाद दर्जनों सक्रिय नक्सली भागलपुर और आसपास के इलाकों में कई दिनों […]
जसीडीह : माओवादियों द्वारा बिहार बंद बुलाये जाने के कारण बस चालकों बुधवार को बिहार रूट की सभी बसों का परिचालन ठप रखा. इस कारण जसीडीह बस स्टैंड पर दर्जनों गाड़ियां दिनभर खडी रहीं.
जानकारी के अनुसार, नक्सली चिराग दा की मौत के बाद दर्जनों सक्रिय नक्सली भागलपुर और आसपास के इलाकों में कई दिनों से छिपे थे. इसकी जानकारी भागलपुर पुलिस को मिलने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आज माओवादियों ने मध्य बिहार बंद का आह्वान किया. बंद के कारण सुलतानगंज, कटोरिया, सुईया, बांका, चकाई, गिरीडीह, झाझा, जमुई की ओर जाने वाली सभी प्रकार की छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहा. गाडियों के परिचालन नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ छोटी गाडियां मुख्य मार्ग के बजाय रास्ते बदलकर चलायी गयीं.बंद के कारण झारखंड के सीमाई इलाके में पुलिस गश्ती चलती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement