साथ ही वर्ग कक्ष में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से बनाये रखने की मांग की है. साथ ही कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने का भी भरोसा काॅलेजों के प्राचार्यों को दिलाया है. जिला संयोजक सौरभ पाठक एवं नगर मंत्री विष्णुकांत ने कहा कि अभाविप हमेशा महाविद्यालय परिसर में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत रहती है.
छात्रों को भी प्रेरित करने का काम किया जाता है. कॉलेज में नियमत रूप से छात्र कक्षा अटेंड करें, ताकि कॉलेजों में पठन-पाठन का माहाैल बना रहे. एएस कॉलेज में ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में नगर सह मंत्री उपेंद्र यादव, उत्तम शाही, राजेंद्र कुमार, सूरज झा, मनीष सिंह, अरविंद तुरी, कुंदन पंडित, शुभम कुमार, आकाश भारती, देवघर कॉलेज में ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में कॉलेज अध्यक्ष कृष्णदेव चौधरी, नगर संगठन मंत्री मंशू वेदिया, अविनाश कुमार, राजाराम सिंह, वीरू कुमार एवं बाजला महिला कॉलेज में ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में कॉलेज अध्यक्ष मयूरी गुप्ता, अक्षिता झा, प्रियंका कुमारी आदि शामिल थे.