Advertisement
10 मार्च से मनाया जायेगा बैद्यनाथ महोत्सव
पर्यटन विभाग रहेगा आयोजन का सहयोगी सरदार पंडा की जमीन पर बनेगा भवन देवघर : बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में शनिवार को श्री बाबामंदिर प्रबंधन बोर्ड की बैठक में मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष टीपी सिन्हा ने की. इसमें 10 मार्च को बैद्यनाथ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. इसका शुभारंभ मंदिर परिसर […]
पर्यटन विभाग रहेगा आयोजन का सहयोगी
सरदार पंडा की जमीन पर बनेगा भवन
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में शनिवार को श्री बाबामंदिर प्रबंधन बोर्ड की बैठक में मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष टीपी सिन्हा ने की. इसमें 10 मार्च को बैद्यनाथ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया.
इसका शुभारंभ मंदिर परिसर में होगा. यहां आधा घंटा कार्यक्रम होगा और इसके बाद शेष कार्यक्रम केके स्टेडियम में संपन्न होगा. कार्यक्रम की वृहत रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजया लक्ष्मी को सौंपा गया. इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि महोत्सव में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकाराें को आमंत्रित किया जायेगा. पिछले साल की तरह पर्यटन विभाग पुन: सहयोगी रहेगा. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की परेशानी को दूर करने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. बैठक में श्रावणी मेला से संबंधित बातों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
अगली बैठक संभवत: 12 मार्च को होगी. बसंत पंचमी मेला में हर बार की तरह पूर्ववत सुविधा रहेगी. सरदार पंडा की आवासीय जमीन छोड़ कर काम हो रहा है. यहां भव्य मकान बनाया जायेगा. इसमें वेद की नि:शुल्क पढ़ाई होगी. बाहर से विद्वान आयेंगे. वह वेद सहित धार्मिक ग्रंथों पर रिसर्च करेंगे. श्रद्धालु भी विश्राम करेंगे. इसके अलावा बाबा का भोग भी बनेगा. बैठक में बोर्ड के सचिव डीसी अरवा राज कमल, सदस्य कृष्णानंद झा, दिलीप जेरथ, ताराचंद जैन, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीओ सुधीर कुमार, डीपीआरओ सह मंदिर प्रभारी विंदेश्वरी झा, अंजू बेंकर, प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.
बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले
बाबा मंदिर के चरणामृत का होगा फिल्टरेशन
बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की बैठक में देवघर नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाबा मंदिर के चरणामृत को फिल्टरेशन कराने की व्यवस्था करें. शिव गंगा के जल शोधन संयत्र की स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण करवायें.
लंबित केस का डिस्पोजल जल्द कराने का निर्णय
नेहरू पार्क से संबंधित जो केस उच्च न्यायालय में चल रहा है. इस केस के तेजी से डिस्पोजल के लिए प्रबंधन बोर्ड की ओर से मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया. ताकि वहां क्यू कम्प्लेक्स के निर्माण करवाया जा सके, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी. पाठक धर्मशाला एवं उमा भवन से संबंधित बकाये की वसूली के लिए तथा फागदोल से संबंधित भवन को खाली कराने के लिए न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रयास करने को कहा गया.
निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश
अंडर ग्राउंड केबलिंग के लिए प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन, विद्युत बोर्ड से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. निर्माणाधीन सुविधा केन्द्र का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने के लिए कार्यपालक अभियंता एनआरपी को निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement