देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव की 22 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म कर ईल वीडियो तैयार करने व ब्लैकमेल करने के मामले में दूसरे दिन भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. नगर पुलिस क कहना है कि पीड़िता व उनके परिजन रविवार को पहुंचे ही नहीं.
फोन कर संपर्क किया गया, सोमवार को आने की बात कही है. इस मामले में मोहनपुर थाने से पीड़िता का आवेदन शनिवार को ही नगर थाना भेजा गया था. पुलिस का दावा है कि सोमवार को इसकी प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी जायेगी. बताया जाता है कि पीड़िता ने शुक्रवार को मोहनपुर थाने में इसकी शिकायत की थी. पुलिस को पीड़िता ने ईल वीडियो भी उपलब्ध कराया था.
घटना छह माह पूर्व की है. इस बीच लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये मांगा जा रहा था. पीड़िता के अनुसार घटना को नगर थाना क्षेत्र में ही अंजाम दिया गया था.