17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो को बनाया आरोपित

मीना हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव बहियार के कच्चे कुआं में बीते शनिवार को मिली मीना देवी(35) की लाश को लेकर पति धनंजय मंडल और देवर प्रदीप मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि मसनजोरा गांव निवासी जयनाथ मंडल ने दो दिन […]

मीना हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव बहियार के कच्चे कुआं में बीते शनिवार को मिली मीना देवी(35) की लाश को लेकर पति धनंजय मंडल और देवर प्रदीप मंडल को अभियुक्त बनाया गया है.

थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि मसनजोरा गांव निवासी जयनाथ मंडल ने दो दिन पूर्व थाने में आवेदन देकर कहा कि दस वर्ष पूर्व बहन मीना की शादी कदई गांव के धनंजय मंडल से की थी. इसके बाद से मीना को बराबर प्रताड़ित किया जाता था. दो दिन पूर्व बहन मीना के साथ मारपीट कर लापता कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने शनिवार को सिमरा बहियार के कच्चे कुएं से मीना देवी की लाश बरामद की. उन्होंने कहा कि मीना की लाश मिलने के बाद पति धनंजय मंडल और देवर प्रदीप मंडल को अभियुक्त बनाया गया है.

साथ ही घटना में कई लोगों की भी संलिप्तता की बात आ रही है. पुलिस मामले की छान-बीन कर रही है. थाना प्रभारी श्री पोद्दार ने कहा कि मीना देवी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर हत्या करने की बात आयेगी तो 302 के तहत नामजद को अभियुक्त बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें