28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से कूच कर सूरज मिश्रा की हत्या

देवघर: नगर थानांतर्गत हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी सूरज मिश्रा की मारवाड़ी कांवर संघ मुख्य गेट के समीप पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार रात्रि करीब ढाई बजे की है. अहले सुबह करीब चार बजे घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय समेत थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बलों के […]

देवघर: नगर थानांतर्गत हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी सूरज मिश्रा की मारवाड़ी कांवर संघ मुख्य गेट के समीप पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार रात्रि करीब ढाई बजे की है. अहले सुबह करीब चार बजे घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय समेत थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.

पुलिस ने मृतक की बाइक समेत घटनास्थल पर पड़े पत्थर, ब्लड सैंपल आदि बरामद कर थाना लाया. वहीं मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही सूरज की पत्नी स्वीटी मिश्रा समेत साला लक्की मिश्रा, उसकी मां व अन्य परिजन भी पहुंचे. परिजनों से पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के पूर्व सूरज अपने साथी आशुतोष भगत लेन निवासी दिलीप कुमार झा उर्फ राजकुमार झा के साथ निकला था. देर रात तक पत्नी को सूरज से बात हुई थी, उस वक्त तक वह दिलीप के साथ ही था.

सूरज व दिलीप था साथ में : सूरज की पत्नी स्वीटी मिश्रा के बयान पर नगर थाने में तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.मामले में चक्रवर्ती लेन चांदनी चौक के समीप निवासी रबू खवाड़े सहित वीरेंद्र खवाड़े उर्फ गोरु व आशीष खवाड़े उर्फ पठान उर्फ मिठू को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि घटना के पूर्व सूरज व दिलीप साथ में था.
किसी बात पर रबू से हुआ झंझट
घटनास्थल के सामने शिवन उर्फ शिवनंदन गुप्ता की चाय-सिगरेट की दुकान पर रात्रि में ढाई बजे सूरज को आरोपित रबू से झंझट शुरू हुआ. इसके बाद उसके साथ मौजूद एक अज्ञात युवक ने फोन कर उसके भाईयों पठान व गोरु को बुला लिया और सभी ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान मारपीट में दिलीप को भी चोट लगी थी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 65/16 भादवि की धारा 302, 307, 201, 120 बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दी है. नगर पुलिस ने आरोपितों के आवास पर दोपहर में छापेमारी की, लेकिन सभी फरार मिले. पुलिस के अनुसार, प्रथम द्रष्टया घटनास्थल पर सूरज के घसीटने के निशान आदि भी देखे गये. घटनास्थल के सामने गली में स्थित निर्भय धाम की सीढ़ी व ऊपरी तल्ले पर भी ब्लड आदि के निशान देखने को मिले. पुलिस को यह भी जानकारी हुई कि उक्त मकान के ऊपरी तल्ला समेत सीढ़ी आदि में पानी डाल कर सफाई भी की गयी है. पुलिस ने घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों समेत निर्भय धाम के मालिक बगैरह को थाना लाकर पूछताछ की.
चश्मदीद दिलीप ने खोला घटना का राज सिगरेट के कारण गयी सूरज की जान
मारवाड़ी कांवर संघ के मुख्य गेट पर लाश की सूचना पर अहले सुबह एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय समेत नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआइ दिलीप दास, एएसआइ बीएस बाजपेयी, पीएन पाल, बीडी प्रसाद व राजेश प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. आसपास में सन्नाटा पसरा था. पहले पुलिस ने कांवर संघ धर्मशाला के नाइटगार्ड समेत अन्य स्टाफ से पूछताछ की. फिर कांवर संघ धर्मशाला के गेट के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका. एसडीपीओ पांडेय के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में रात के कारण क्लियर रिकॉर्डिंग नहीं हो सका है. फुटेज निकालने के लिए एसडीपीओ ने एक्सपर्ट की मदद लेने की बात कही है.
धर्मशाला के स्टाफ समेत तीन-चार से की गयी पूछताछ
देवघर. पहले पुलिस को लगा कि सूरज मिश्रा की हत्या आपसी विवाद में हुई होगी. सभी संभावनाओं को ध्यान में रख कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी थी. इस क्रम में पुलिस ने मारवाड़ी कांवर संघ के नाइटगार्ड समेत निर्भयधाम के दोनों भाइयों व चाय दुकानदार के अलावा उसके स्टाफ को भी थाना लाकर पूछताछ की. हालांकि इनलोगों से पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा था.
बार-बार पत्नी ले रही थी दिलीप व अन्य का नाम
देवघर. पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस ने सूरज की लाश को लाकर रखा ही था कि पत्नी स्वीटी मिश्रा समेत साला लक्की, मां व अन्य परिजन चीत्कार करते वहां पहुंचे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. इस क्रम में सूरज की पत्नी बार-बार दिलीप का नाम ले रही थी कि घटना के पूर्व रात में दोनों साथ में ही थे. इसी बीच सूरज के जानने वाले प्रदीप नरौने समेत अन्य भी पहुंचे. सभी ने मिल कर दिलीप को खोजना शुरू किया. इसके बाद उसे खोज कर निकाला व पुलिस के सामने हाजिर किया. दिलीप ने पुलिस के सामने बताया कि सूरज समेत उसके साथ भी मारपीट की गयी थी. घटना में दिलीप के सिर में भी चोट लगी थी. दिलीप को पहले पुलिस ने सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया फिर थाने ले जाकर पूछताछ की.
सिगरेट के चक्कर में शुरू हुई मारपीट
आशुतोष भगत लेन निवासी दिलीप कुमार झा उर्फ राजकुमार झा ही घटना का चश्मदीद निकला. उसने ही पुलिस के सामने पूछताछ में सूरज की हत्या का राज खोला. प्राथमिकी में जिक्र है कि दिलीप डर के मारे छिप गया था. घटना में उसे भी चोट लगी थी, जिसका उसने इलाज भी नहीं करा सका था. उसने बताया कि रात्रि करीब ढ़ाई बजे वह सूरज के साथ था. दोनों मारवाड़ी कांवर संघ के सामने शिवनंदन उर्फ शिवन की चाय-सिगरेट दुकान पर सिगरेट व गुटखा लेने पहुंचा था, जहां पूर्व से अपरिचित आदमी के साथ रब्बू खवाड़े सिगरेट लेने खड़ा हुआ था. पहले सूरज को सिगरेट मिला इसलिए उसके साथ झगड़ा होने लगा. इसके बाद उनलोगों ने अन्य को बुला कर मारपीट शुरू कर दी.
अपरिचित ने ही फोन कर बुलाया था रबू के भाइयों को स्वीटी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि चाय-सिगरेट की दुकान पर मौजूद अपरिचित ने ही मोबाइल से फोन कर रब्बू के भाइयों आशीष खवाड़े उर्फ पठान उर्फ मिठू व वीरेंद्र खवाड़े उर्फ गोरु को बुलाया. इसके बाद तीनों ने मिल कर सूरज व दिलीप पर हमला शुरु कर दिया. घटना में दिलीप के चेहरे पर बांयें हिस्से में जख्म हो गया, जिससे वह गिर पड़ा.

इसके बाद तीनों सूरज को घसीटते हुए गुनी झा के गली में ले गया. इंट-पत्थर व लात-फाइट से सूरज के साथ मारपीट करते रहे. सूरज ने भागने का प्रयास किया किंतु वे लोग गली से खींच कर उसे रोड किनारे मारवाड़ी कांवर संघ धर्मशाला गेट के सामने ले गये. बड़े पत्थर से सूरज के सिर व शरीर पर प्रहार कर मार डाला. दिलीप किसी तरह वहां से भागा और जान बचायी. रात में उसने यह बात किसी से नहीं कहा.
तीनों भाईयों का पूर्व से रहा है अापराधिक रिकॉर्ड
प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपित तीनों भाईयों का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. सुबह में जख्मी हालत में दिलीप ने आकर मृतक पत्नी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मृतक की पत्नी स्वीटी परिजनों के साथ नगर थाना पहुंची और घटना के संबंध में पुलिस को बयान दिया. मृतक की पत्नी का दावा है कि रात्रि 2:30 से 3:30 बजे के बीच आरोपित रब्बू खवाड़े, वीरेंद्र खवाड़े उर्फ गोरु, आशीष खवाड़े उर्फ पठान व अज्ञात आरोपित ने मिल कर उसके पति सूरज मिश्रा को इंट, पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. सूरज के दाेस्त दिलीप को भी उनलोगों ने जख्मी किया. आरोपिताें के खिलाफ स्वीटी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
नाक-दांत टूटा था व दाहिना आंख निकला था सूरज का
सूरज के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डॉक्टर एहसान उत तोहिद ने किया. डॉक्टर के अनुसार मृतक का नाक-दांत टूटा हुआ था. उसके घुटने में चोट का निशान मिला. सिर के सामने व पिछले हिस्से में गंभीर चोट मिला है. चोट के वजह से उसका दाहिना आंख बाहर निकला था. डॉक्टर के अनुसार प्रतीत होता है कि किसी भारी-भरकम चीज से प्रहार कर सूरज की हत्या की गयी है.
पोटस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाया जाम
परिजनों की चीत्कार से पोस्टमार्टम हाउस के समीप माहौल पूरा गमगीन हो गया था. उसकी पत्नी समेत मां, बहन, साले व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सूरज को जानने वालों की भी पोस्टमार्टम हाउस के समीप भीड़ लग गयी थी. बीच सड़क पर ही सूरज की मां, बहन व अन्य आक्रोशित लोग बैठ गये. उस होकर गुजरने वाली वाहनों को रोकने लगे. इससे उक्त पथ पर करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बन गयी थी. आक्रोशित लोगों द्वारा इस दौरान बाजार बंद व टावर जाम करने की बात कही जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने आक्रोशिताें को समझा कर मदद की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें