देवघर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर 15 दिसंबर को लौह संग्रहण समिति की ओर से देवघर में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया है. देवघर में यह दौड़ केके स्टेडियम से प्रारंभ होगी.
यह दौड़ बाजला चौक, डीएवी स्कूल, राय एंड कंपनी मोड़, स्टेशन रोड, नगर थाना रोड, ज्योति होटल मोड़, पटेल चौक होते हुए टॉवर चौक तक जायेगी. दौड़ सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आयोजित है. कार्यक्रम के जिला संयोजक राजीव रंजन सिंह व प्रभारी मिथलेश बाजपेयी ने बताया कि दौड़ में स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट्स के अलावा सामाजिक और धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
यहां रहेंगे वोलेंटियर तैनात : बाजला चौक-मुकेश, शिवम, रोशन, डीएवी स्कूल-चंद्रकांत, सुप्रकाश, राज रेडियो मोड़-उत्तम, धनेश्वर, अनिल, स्टेशन रोड-बबलू, दीपक, थाना और आरमित्र मोड़-पंकज भदोरिया, कमलेश रस्तोगी, मस्जिद के पास-आकाश भारती, सौरभ सुमन ज्योति होटल मोड़-उपेंद्र कुमार, सूरज झा, पटेल चौक-अजय भैया, सुमित, टॉवर चौक-प्रशांत दुबे, कौशिक बाजपेयी, मिथिलेश बाजपेयी, बजरंगी चौक-सौरभ पाठक, हिमांशु पांडेय की टीम के साथ-साथ पांच-पांच अतिरिक्त कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. स्टेडियम की व्यवस्था मिथिलेश बाजपेयी व मनोज सिंह देखेंगे.