उन्होंने कहा कि नवनियुक्त 80 प्राथमिक शिक्षिकाओं का इस संस्थान में प्रशिक्षण शुरू हुआ है. 80 शिक्षिकाओं को 40-40 के दो ग्रुप में बांट कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
डीएसइ श्री मेहता ने कहा कि संस्थान के व्याख्याताओं के द्वारा नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षिकाओं को प्रयास, बुनियादी, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, असैनिक कार्य, स्वच्छ भारत अभियान, मॉडल स्कूल, विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय शिक्षा समिति आदि की जानकारी दी जायेगी.