21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरगड़ी पुलिया के पास भीषण डकैती, फायरिंग

देवघर: सोमवार की देर रात पालोजाेरी-जामताड़ा मुख्यमार्ग पर जरगड़ी पुलिया के समीप सड़क पर पत्थर लगाकर डकैतों ने डंपर व ट्रकों से लूटपाट किया. साथ ही भय दिखाने के लिए फायरिंग भी किया. बताया जाता है कि अपराधी 10 की संख्या में थे. अभी तीन ट्रकों से लूटपाट किया ही था, तभी शादी समारोह से […]

देवघर: सोमवार की देर रात पालोजाेरी-जामताड़ा मुख्यमार्ग पर जरगड़ी पुलिया के समीप सड़क पर पत्थर लगाकर डकैतों ने डंपर व ट्रकों से लूटपाट किया. साथ ही भय दिखाने के लिए फायरिंग भी किया. बताया जाता है कि अपराधी 10 की संख्या में थे. अभी तीन ट्रकों से लूटपाट किया ही था, तभी शादी समारोह से लौट रहे मंत्री रणधीर िसंह का काफिला देखकर सभी डकैत भाग गये. इससे कई ट्रक व डंपर के ड्राइवर लुटने से बच गये.

बताया जाता है कि ट्रक (डब्ल्यूबी 41 डी-5790) के ड्राइवर नसीर मियां से 31 हजार, ट्रक (जेएच 10 एबी-5242) के ड्राइवर परवेज से तीन हजार तथा ट्रक (जेएच 10ए एल) के ड्राइवर महेश से 600 रुपये लूट लिये. पीड़ित ड्राइवरों ने फायरिंग के बाद सभी ट्रकों व डंपरों को लाइन में लगाकर लूटपाट करने लगे. मौके पर पहुंचे मंत्री रणधीर िसंह ने बताया कि पालोजाेरी थाना प्रभारी का मोबाइल बंद रहने के कारण एसपी को सूचना दी गयी. बावजूद आधा घंटा से ज्यादा बीत जाने के बाद भी काेई पुलिस नहीं पहुंची है.

पुलिस जल्द करे कार्रवाई : रणधीर िसंह
मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि इस पुलिया के पास आये िदन ऐसी घटना होते रहती है. बावजूद इसके पुलिस साेये रहती है. आज की घटना पर पुलिस प्रशासन जल्द कार्रवाई करे तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें