झुलसी महिलाओं में बंपास टाउन निवासी सोनी देवी समेत सारवां थाना क्षेत्र के लखोरिया निवासी सर्वेश्वरी देवी व मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा निवासी सीता देवी शामिल हैं.
इलाज के बाद डॉक्टर ने सोनी देवी के 80 फीसदी शरीर व सर्वेश्वरी देवी और सीता देवी के करीब 20 फीसदी शरीर झुलसने की बात कही है. मामले की सूचना डॉक्टर ने नगर थाने को भी भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.