देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में 22 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म कर ईल वीडियो तैयार कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोपित महिला का रिश्ते में देवर बताया जाता है. पीड़िता ने मोहनपुर थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस को पीड़िता ने ईल वीडियो भी उपलब्ध करायी है. घटना छह माह पूर्व की है.
इस बीच लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये मांगा जा रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला ने बयान दिया है कि छह माह पूर्व वह देवघर बाजार कुछ काम से आयी थी. देवघर से वापस जोगिया गांव लौटने के क्रम में उनके गांव का निरंजन मंडल मिला. निरंजन ने उक्त महिला से पूछा कि इतने शाम को अकेली कहां जा रही है, चलिये घर छोड़ देते हैं. गांव का व्यक्ति होने के कारण महिला निरंजन की गाड़ी में बैठ गयी. महिला के अनुसार निरंजन ने विश्वास में लेकर देवघर शहर में ही एक मकान में उसे ले गया, जहां दीवार पर ‘कुत्तों से सावधान’ लिखा हुआ था. आरोप है कि घर के अंदर जाने पर जान से मारने की धमकी देकर निरंजन ने महिला के साथ दुष्कर्म कर मोबाइल से ईल वीडियो तैयार कर लिया.
कैसे हुआ खुलासा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले निरंजन ने उसे दुष्कर्म का एमएमएस दिखाया व 50 हजार रुपये मांगे. पैसे नहीं देने पर एमएमएस को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा. लगातार पैसे की मांग वह कर रहा था. इसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने पति व परिजनों को दी. बताया जाता है कि दुष्कर्म कांड के एमएमएस की सीडी भी तैयार ली गयी है.
यही नहीं निरंजन ने अपने कई दोस्तों के मोबाइल में ब्लू टूथ के जरिये इसे भेज दिया है. इधर पीड़िता ने इस घटना की जानकारी दुमका की डीआइजी प्रिया दुबे को भी दी है. डीआइजी ने भी इसमें तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है. पुलिस पीड़िता का बयान लेकर अब मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है. हालांकि निरंजन मंडल की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.