27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना बनाओ अभियान के प्रचार-प्रसार का दिखा अभाव

देवघर/पालोजोरी/ सोनारायठाढ़ी: जिले में चल रहे योजना बनाओ अभियान की जमीनी हकीकत जानने गुरुवार को अभियान के जिला प्रभारी सह ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मस्तराम मीणा पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी प्रखंड पहुंचे. श्री मीणा ने प्लानिंग दल के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों को ऑन दी स्पॉट देखा. निरीक्षण के बाद देवघर सर्किट हाउस […]

देवघर/पालोजोरी/ सोनारायठाढ़ी: जिले में चल रहे योजना बनाओ अभियान की जमीनी हकीकत जानने गुरुवार को अभियान के जिला प्रभारी सह ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मस्तराम मीणा पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी प्रखंड पहुंचे. श्री मीणा ने प्लानिंग दल के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों को ऑन दी स्पॉट देखा. निरीक्षण के बाद देवघर सर्किट हाउस में श्री मीणा ने कहा कि योजना बनाओ अभियान में प्रचार-प्रसार का अभाव है.

अभियान की जानकारी पूरी तरह से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है. शायद इसमें पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग ठीक-ठाक नहीं है. उन्होंने कहा कि अभियान के प्रचार-प्रसार में तेजी लानी होगी. योजना क्या है व इसका लाभ कैसे लिया जाना है, इसकी समझ ग्रामीणों को हाेनी चाहिए. उसके बाद ग्रामीण ही योजना बनायेंगे. श्री मीणा ने देर शाम डीसी समेत सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रचार-प्रसार में तेजी लाने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान दिये कई टिप्स

प्रखंडों में निरीक्षण के दौरान श्री मीणा ने स्थल पर बताया कि इस अभियान के तहत गांवों के विकास में ग्रामीणों की सीधी भागीदारी तय होगी. एक ही ग्रामसभा के पंजी में योजनाएं सूचीबद्ध होगी. इन योनजाओं में से ही प्राथमिकता के आधार पर पूरे वर्ष भर काम होगा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उद्देश्यप्रद, रोजगारप्रद व जनोपयोगी योजनाओं का चयन करें, ताकि गांवों का समुचित विकास हो सके. इस क्रम में श्री मीणा ने नजरी नक्शा, गांव में मौजूद संसाधनों के अलावा वंचित परिवारों की भी जानकारी ली.

पालोजोरी में भी फील्ड विजिट के दौरान प्रमंडलीय प्रभारी को प्रचार-प्रसार की कमी देखने को मिली. इसे लेकर उन्होंने बीडीओ विशाल कुमार को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बीडीओ से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान है व इसकी जानकारी ग्रामीणों को होनी चाहिए. इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है.

इस दौरान ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. ज्यादातर ग्रमाीणों ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कार्ड नहीं मिलने, राशन नहीं मिलने, पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने के साथ-साथ मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कूप में पत्थर निकलने जैसी समस्याएं भी रखी. सचिव ने बीडीओ को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी बी पटेल, आरईओ के कार्यपालक अभियंता, जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.

ग्रामीणों के साथ की चर्चा: बांधडीहा पंचायत के दसियोडीह व दुधानी पंचायत के बाघमारा में ग्रामीणों के साथ योजना बनाओ अभियान की चर्चा की. ग्रामीणों द्वारा तैयार सामाजिक व संसाधन मानचित्र के आधार पर उनकी आवश्यकता की जानकारी ली. गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रहे परिवारों को चिह्नित कर उन्हें योजना निर्माण में प्राथमिकता देने का सुझाव दिया गया. प्राकृतिक संपदा प्रबंधन को भी योजना निर्माण में प्राथमिकता देने का सुझाव दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें