देवघर : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूलों एवं कॉलेजों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. कहीं-कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी स्कूलों एवं कॉलेज के स्तर पर शुरू हो गयी है.
सरकारी स्तर पर 26 जनवरी को आरमित्रा प्लस टू स्कूल कैंपस से प्रभातफेरी का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न स्कूलों के पांच सौ से अधिक बच्चे शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से सभी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है.
जिलास्तर पर होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी को सूचना भवन में कलाकारों का भी चयन किया जायेगा. चयन कमेटी के समक्ष बाल कलाकारों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा देवघर के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भी भेजा गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन देश प्रेम, सांस्कृतिक एकता से संबंधित होगा.