28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जटाही मोड़ के समीप कल्लू समेत तीन को पुलिस ने पकड़ा

देवघर: नगर थानांतर्गत सर्कुलर रोड जटाही मोड़ के समीप से बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड निवासी अभिषेक सिन्हा उर्फ कल्लू समेत तीन युवकों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर धर दबोचा. पुलिस के अनुसार तीनों पर आरोप है कि वे लोग स्कॉरपियो (जेएच 15 जे 6428) पर सवार होकर कुछ साथियों के साथ जटाही मोड़ […]

देवघर: नगर थानांतर्गत सर्कुलर रोड जटाही मोड़ के समीप से बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड निवासी अभिषेक सिन्हा उर्फ कल्लू समेत तीन युवकों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर धर दबोचा. पुलिस के अनुसार तीनों पर आरोप है कि वे लोग स्कॉरपियो (जेएच 15 जे 6428) पर सवार होकर कुछ साथियों के साथ जटाही मोड़ के ही एक भूखंड पर घेराबंदी तोड़ने पहुंचे थे. उक्त घेराबंदी दास जी नाम के एक व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री कराने का दावा किया जा रहा था, जबकि कल्लू का कहना है कि उसके नाम से उक्त जमीन का एग्रीमेंट है. दास जी द्वारा इनलोगों का विरोध किया जा रहा था.

उसी दौरान हो-हल्ला सुन कर आसपास मुहल्ले के लोगों की भीड़ भी जुटने लगी थी. इसकी सूचना दास जी द्वारा थाना प्रभारी को मोबाइल पर दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत एसआइ आरबी सिंह, एएसआइ बीके मंडल, पीएन पाल व धनंजय सिंह बीटा-टाइगर मोबाइल व गश्तीदल के पुलिसकर्मियों को साथ लेकर घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के आने की भनक पाकर कल्लू समेत उसके साथी भी इधर-उधर भागने लगे. पीछे-पीछे मुहल्लेवासी भी दौड़ने लगे. उसी क्रम में आगे एक कुएं में कल्लू गिर गया और स्कॉरपियो सामने के एक मिठाई दुकान के समीप गैरेज से टकरा गयी. पुलिस ने पहले कल्लू को कुएं से बाहर निकाला. फिर एक-एक कर उसके दो साथियों अमरधाम लेन कास्टर टाउन निवासी आशुतोष कुमार व दुखी साह लेन झौसागढ़ी निवासी गौरव कुमार केसरी को भी पकड़ा. स्कॉरपियो गाड़ी समेत तीनों को थाना लाया गया. फिर मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल भेजा. पुलिस के अनुसार कल्लू व आशुतोष पर पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है. तत्काल तीनों से पूछताछ की जा रही है.

उक्त जमीन पर तीन का दावा
नगर थाना प्रभारी के अनुसार जिस जमीन पर विवाद की बात सामने आ रही है. उस पर तीन का दावा है. जमीन का मालिक बनारस का है. दिन में जमीन मालिक द्वारा पुलिस को फोन भी किया जा चुका था. वहीं एक व्यक्ति अपने नाम के एग्रीमेंट होने की बात कहते हुए दिन में थाना आया था. रात को जानकारी हुई कि जमीन दास जी के नाम से रजिस्ट्री है. वहीं रात को ही उसी जमीन का तीसरा दावेदार कल्लू भी सामने आया है. तत्काल पुलिस सभी मामलों को ध्यान में रख कर पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि तीनों का कागजात देखा जायेगा. फिर जमीन मालिक को बुलाया जायेगा. इसके बाद रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें