देवघर: पिछले तीन दिनों से अस्पताल में इलाजरत विवाहिता बासंती देवी (19) पति प्रदीप तांती की मौत हो गयी. वह चांदन थाना (बांका जिला) के गोनूबारी की रहने वाली बतायी जाती है.
बीते शनिवार को उसे जहरीला पदार्थ खाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया था. बुधवार को अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस सहायता केंद्र को मामले से अवगत करा दिया है. घटना के संबंध में मायके वालों ने मृतका के पति प्रदीप तांती समेत परिवार के अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मोहनपुर थाना क्षेत्र मतवारा गांव की निवासी तारावती देवी (मृतका की मां) ने बताया कि मई 2013 में ही बेटी की शादी हुई थी. क्षमता के अनुसार सब कुछ दिया था. मगर कुछ महीनों से दामाद ने बासंती से अपने घर वालों से बाइक मांग कर लाने के लिए दबाव बनाया था. इसी क्रम में डेढ़-दो माह पहले घर से बाहर निकाल दिया था. शनिवार की सुबह उसे दामाद के गांव से किसी ने फोन पर बेटी की तबियत खराब होने की सूचना दी.
बगल के गांव में मेरी एक बहन रहती है उसे देखने के लिए भेजा. तब तक ससुराल वाले देवघर सदर अस्पताल लेकर चले आये थे. आनन-फानन में पूरे परिवार के साथ अस्पताल पहुंची तो बेटी बेहोश पड़ी थी. एक दिन बाद उसे होश आया तो उसने खाने में कुछ गड़बड़ी के कारण तबियत खराब होने की बात कही. तारावती देवी ने न्याय की गुहार लगायी है. फिलहाल पुलिस मायके वालों के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.