19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में प्राप्त टैक्स का 27 फीसदी झारखंड-बिहार से

देवघर: सरकार के राजस्व में सबसे बड़ी राशि आयकर विभाग से आती है. आयकर विभाग पांच अलग-अलग तरीके (रेगुलर टैक्स, एडवांस टैक्स,सेल्फ एसेसमेंट, टीडीएस व अन्य) से टैक्स अजिर्त करती है. इस वर्ष देशभर में लक्ष्य के मुकाबले 71 फीसदी टैक्स टीडीएस से आया है. यह सिलसिला पिछले पांच-छह वर्षो से चल रहा है. कुल […]

देवघर: सरकार के राजस्व में सबसे बड़ी राशि आयकर विभाग से आती है. आयकर विभाग पांच अलग-अलग तरीके (रेगुलर टैक्स, एडवांस टैक्स,सेल्फ एसेसमेंट, टीडीएस व अन्य) से टैक्स अजिर्त करती है. इस वर्ष देशभर में लक्ष्य के मुकाबले 71 फीसदी टैक्स टीडीएस से आया है. यह सिलसिला पिछले पांच-छह वर्षो से चल रहा है. कुल टैक्स का 65 फीसदी टीडीएस से प्राप्त हुआ है. इस आशय की जानकारी आयकर आयुक्त, टीडीएस (पटना) विनय कुमार करण ने देवघर परिसदन में प्रभात खबर को दी.

बिहार-झारखंड का लक्ष्य 4857 करोड़ : उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष (2013-14) में झारखंड-बिहार के लिए विभाग ने 4857 करोड़ का लक्ष्य रखा है. इसमें 67 फीसदी टीडीएस से प्राप्त होना है. जो पूरे देश का 42 फीसदी है. यह एक बड़ा टार्गेट है. देश भर में प्राप्त टैक्स का 27 फीसदी झारखंड-बिहार से आया है. यह आंकड़ा सबसे टॉप पर है. इस बाबत गुरुवार को देवघर के पंचायत प्रशिक्षण भवन के सभागार में टीडीएस को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए तीन घंटे का इंटर स्टेट वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में जिले के सभी सरकारी टैक्स डिडेक्टर (डीडीओ), बैंक अधिकारी, एलआइसी कर्मी, चार्टर एकाउंटेंट, टैक्स प्रैक्टिशनर, चैंबर के अधिकारी, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि भाग लेंगे.

देर से टैक्स जमा करने पर लगता है जुर्माना : आयकर आयुक्त, टीडीएस श्री करण ने कहा, पहली जुलाई 2012 से टैक्स जमा करने के नियमों में बदलाव किया गया है. समय पर व सही-सही टैक्स ऑन लाइन न जमा करने पर देरी के लिए डीडीओ को प्रतिदिन 200 रूपये का जुर्माना (लेट फाइन फीस) लगेगा. वहीं समय पर फाइल न करने व गलत डिफेक्टिव फाइल करने पर 270 रुपये का जुर्माना लगेगा. पिछले कुछ वर्षो से डीडीओ को क्रेडिट लेने में दिक्कत होती है. इसलिए क्वालिटी रिटर्न फाइल करने को लेकर दबाव बना रहता है. इनके अलावा सरकारी एकाउंट ऑफिसर को हर माह फार्म 24 जी के तहत फाइलिंग करनी है.

ये सभी उपस्थित थे : मौके पर सहायक आयुक्त टीडीएस (धनबाद) अखौरी प्रणय कुमार, सहायक आयुक्त टीडीएस (पटना) दलजीत सिंह पनेल, आयकर पदाधिकारी ओपी झा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें