इसी क्रम में बुधवार को नगर पुलिस की टीम एसआइ दिलीप दास के नेतृत्व में उक्त दोनों आरोपितों के घर इश्तिहार चिपकाया. उल्लेखनीय है कि पिछले आठ नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के बासमता मुहल्ला में जमीन को लेकर हुए विवाद में किशुन यादव की बम व गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
Advertisement
पुलिस ने तीन आरोपितों के घर चिपकाया इश्तिहार
देवघर : नगर थाना कांड संख्या-979/15 के नामजद आरोपित छोटेलाल यादव, विकास यादव व राजेश यादव के विरूद्ध हथियार से हत्या का आरोप है. लंबे समय से पुलिस पकड़ से बाहर रहने के कारण नगर थाना प्रभारी ने कोर्ट में इश्तिहार के लिए आवेदन दिया था. थाना प्रभारी के आवेदन पर कोर्ट ने इश्तिहार जारी […]
देवघर : नगर थाना कांड संख्या-979/15 के नामजद आरोपित छोटेलाल यादव, विकास यादव व राजेश यादव के विरूद्ध हथियार से हत्या का आरोप है. लंबे समय से पुलिस पकड़ से बाहर रहने के कारण नगर थाना प्रभारी ने कोर्ट में इश्तिहार के लिए आवेदन दिया था. थाना प्रभारी के आवेदन पर कोर्ट ने इश्तिहार जारी करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है.
इस मामले में सूचक संजय प्रसाद यादव के बयान पर पुलिस ने कांड संख्या-979/15 अंकित करते नामजद आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 302, 120 बी, 27 आर्मस एक्ट व विस्फोटक अधिनियनम की धारा 3/4/6 के तहत राजेश, छोटेलाल, विकास, रविंद्र व सुरेश यादव को नामजद आरोपित बनाया गया था. आरोपितों में कुछ लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जबकि राजेश,विकास व छोटेलाल अब तक पुलिस पकड़ से बाहर बताये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement