13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.65 लाख छात्रों के खाते में जायेगी स्कूल किट की राशि

देवघर. स्कूल किट योजना के तहत सरकारी स्कूलों की कक्षा एक से आठवीं तक के 2.65 लाख छात्रों को नि:शुल्क जूता, मौजा एवं बैग की खरीदारी के लिए बैंक खाते में राशि भेजी जायेगी. अब तक योजना के 41 हजार छात्रों के बैंक खाते में राशि भेजी गयी है. शेष छात्रों के बैंक खाते में […]

देवघर. स्कूल किट योजना के तहत सरकारी स्कूलों की कक्षा एक से आठवीं तक के 2.65 लाख छात्रों को नि:शुल्क जूता, मौजा एवं बैग की खरीदारी के लिए बैंक खाते में राशि भेजी जायेगी. अब तक योजना के 41 हजार छात्रों के बैंक खाते में राशि भेजी गयी है. शेष छात्रों के बैंक खाते में 26 जनवरी तक योजना की राशि भेजने के लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है.

कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों को 590 रुपये एवं कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों को 715 रुपये के हिसाब से राशि देने का प्रावधान है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल किट योजना के तहत जिले को 17 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. पूर्व में 41 हजार छात्रों का प्राप्त बैंक खाता के आधार पर राशि का हस्तांतरण किया गया है. जिस प्रखंड अथवा स्कूलों से छात्रों का पूर्ण ब्योरा जिला कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है. वहां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से यथाशीघ्र संबंधित छात्रों का बैंक खाता जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

‘स्कूल किट योजना की राशि सभी स्कूलों के छात्रों के बैंक खाता में 26 जनवरी तक भेजने का निर्देश दिया गया है. अब तक 41 हजार छात्रों के बैंक खाते में राशि भेजी गयी है. विभाग से पूर्व में ही 17 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है.’
– सुधांशु शेखर मेहता
जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें