30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाबर इंडिया लिमिटेड की जमीन विवाद का मामला. टाइटल सूट एडमिट, नोटिस का आदेश

देवघर: अवर न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय की अदालत में दाखिल टाइटल सूट संख्या 64 /15 को सुनवाई के बाद एडमिट कर लिया गया है. यह सूट डाबर इंडिया लिमिटेड की जसीडीह डाबरग्राम स्थित जमीन को लेकर दाखिल हुआ है. देवघर के तत्कालीन डीसी अमीत कुमार की ओर से यह मामला दाखिल हुआ है जिसके एडमिशन […]

देवघर: अवर न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय की अदालत में दाखिल टाइटल सूट संख्या 64 /15 को सुनवाई के बाद एडमिट कर लिया गया है. यह सूट डाबर इंडिया लिमिटेड की जसीडीह डाबरग्राम स्थित जमीन को लेकर दाखिल हुआ है. देवघर के तत्कालीन डीसी अमीत कुमार की ओर से यह मामला दाखिल हुआ है जिसके एडमिशन प्वाइंट पर बहस के लिए पहले से डेट रखा गया था. इसमें मेसर्स डाबर इंडिया लिमिटेड के रमेश वर्मन, निर्भय शाहबादी, महेश कुमार लाट व नवीन आनंद को प्रतिवादी बनाया गया है. बंद पड़े डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की जमीन को सरकारी घोषित करने के लिए यह मामला न्यायालय में दाखिल हुआ है.
क्या कहते हैं राजकीय अधिवक्ता
इस मामले में वादी यानि सरकार की आेर मुझे अधिकृत किया गया है. पुख्ता दस्तावेजों के आधार पर यह मामला न्यायालय में दाखिल हुआ है. केस का एडमिट हो गया है. न्यायालय पर पूरी आस्था है. सच सामने आ ही जायेगा.
बालेश्वर प्रसाद सिंह, राजकीय अधिवक्ता, देवघर
प्रशासन मजबूती से रखेगा पक्ष
डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि यह प्रशासन की उपलब्धि है. प्रशासन ने इस जमीन को सरकारी संपत्ति घोषित करने के लिए जो तथ्य कोर्ट में पेश किया था, शायद कोर्ट उन तथ्यों संतुष्ट होने के बाद इसे एडमिट के लायक समझा. प्रशासन अपने तथ्य व पक्ष को मजबूती से बरकरार रखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें