28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह बाद भी नहीं मिला सुराग

फरजी चेक से 46 लाख रुपये ट्रांसफर करने का मामला देवघर : मेंबर सेक्रेटरी गुजरात वायो डायवरसिटी बोर्ड, गुजरात के गांधीनगर बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या 01460100015187 के नाम से जारी फर्जी चेक के सहारे 46 लाख रुपये की निकासी मामले में नगर थाने की पुलिस पांच माह बाद भी कोई सुराग नहीं खोज […]

फरजी चेक से 46 लाख रुपये ट्रांसफर करने का मामला
देवघर : मेंबर सेक्रेटरी गुजरात वायो डायवरसिटी बोर्ड, गुजरात के गांधीनगर बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या
01460100015187 के नाम से जारी फर्जी चेक के सहारे 46 लाख रुपये की निकासी मामले में नगर थाने की पुलिस पांच माह बाद भी कोई सुराग नहीं खोज सकी है. इस सबंध में प्राथमिकी 18 जुलाई 2015 को ही नगर थाने में दर्ज करायी गयी थी. उक्त मामला बैंक ऑफ बड़ौदा देवघर शाखा के मैनेजर के प्रतिवेदन पर दर्ज किया गया था.
गांधीनगर शाखा से मिली थी धोखाधड़ी की सूचना
मामले में बैजनाथपुर चौक के समीप के जगत सेवा समिति व सुधीर दास को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि जगत सेवा समिति के नाम से जारी 46 लाख रुपये का चेक देवघर आइसीआइसीआइ बैंक से क्लियरिंग के लिए 30 जून को ही बैंक ऑफ बड़ौदा की देवघर शाखा में आया था.
जांचोपरांत उक्त चेक का भुगतान कर 46 लाख रुपया जगत सेवा समिति के आइसीआइसीआइ बैंक देवघर शाखा के खाता संख्या 062901000301 में उसी दिन ट्रांसफर कर दिया गया था. किंतु दो जुलाई को मेंबर सेक्रेटरी गुजरात वायो डायवरसिटी बोर्ड द्वारा गुजरात के गांधीनगर शाखा को सूचित किया गया था कि उन्होंने चेक संख्या 001661 दिनांक 30.05.15 राशि 46,00,000 रुपया जगत सेवा समिति को जारी नहीं किया.
उपरोक्त चेक मूल रुप से उनके पास है और जगत सेवा समिति से उनका कोई रिश्ता भी नहीं है. इस आशय को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा की गांधीनगर शाखा ने दो जुलाई को ई-मेल व फोन कर देवघर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा को धोखाधड़ी व जालसाजी होने की सूचना दी थी. सूचना मिलने के उपरांत देवघर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक आइसीआइसीआइ बैंक की देवघर शाखा गये और पूरे मामले की लिखित सूचना दी थी. आइसीआइसीआइ बैंक देवघर शाखा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के देवघर शाखा को उसी दिन जानकारी दी गयी थी कि जगत सेवा समिति के खाते में 4,10,000 रुपये ही शेष बचे. इस खाते से 21,00,000 रुपये सुधीर दास के आइसीआइसीआइ बैंक खाता संख्या 062901503910 में ट्रांसफर किया गया था जिसमें अब 19,16,649 रुपये ही बचे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की देवघर शाखा के आग्रह पर उक्त दोनों खाते से रुपया निकासी पर तत्काल रोक लगा दी गयी थी.
बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने सीआइडी से भी की थी शिकायत
इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक क्षेत्रीय महाप्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने सीआइडी रांची के मुख्य निदेशक को लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगायी थी.
कहा गया था कि उक्त सेवा समिति द्वारा जाली चेक बनवा कर उनके ग्राहक मेंबर सेक्रेटरी गुजरात वायो डायवरसिटी बोर्ड गांधी नगर के खाता संख्या 01460100015187 से छल कपट व धोखाधड़ी कर 46 लाख रुपये का गबन किया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा देवघर के प्रबंधक एमपी वर्मा ने भी एसपी पी मुरुगन व नगर थाना प्रभारी से मिल कर पूरे मामले की जानकारी दी थी और प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया था. इस संबंध में नगर थाने में भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है, किंतु कुछ खास पुलिस को हाथ नहीं लग सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें