Advertisement
आसमान में दिखेंगे बाहुबली, बजरंगी भाईजान व छोटा भीम !
शिल्पग्राम में 14 को होगी पतंग प्रतियोगिता देवघर : 14 जनवरी को बाबानगरी के क्षितिज पर बाहुबली, बजरंगी भाईजान के साथ बच्चों के प्रिय छोटा भीम व जय जवान का नारा लगाने वाले किसानों की तसवीरों वाली पतंग नजर आयेंगी. दरअसल जिला प्रशासन की अोर से शहर के शिल्पग्राम परिसर में मकर संक्रांति महोत्सव का […]
शिल्पग्राम में 14 को होगी पतंग प्रतियोगिता
देवघर : 14 जनवरी को बाबानगरी के क्षितिज पर बाहुबली, बजरंगी भाईजान के साथ बच्चों के प्रिय छोटा भीम व जय जवान का नारा लगाने वाले किसानों की तसवीरों वाली पतंग नजर आयेंगी. दरअसल जिला प्रशासन की अोर से शहर के शिल्पग्राम परिसर में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया जाना है. इस अवसर पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.
प्रतियोगिता में देवघर समेत आसपास के कई शहरों के सैकड़ों प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस बात को ध्यान में रखते बाजार में रंग-बिरंगे पतंग, लटाई व सूत की बिक्री तेज हो गयी है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को इच्छुक बच्चे अपने पसंदीदा कलाकार छोटा भीम के अलावा बजरंगी भाईजान, बाहुबली, ब्लैक कैट के पोस्टर वाले पतंगों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के खरीदार किसानों की पोस्टर वाली जय जवान-जय किसान वाली पतंगों की खरीद कर रहे हैं.
कहते हैं विक्रेता
इस संबंध में पतंग बिक्रेता मोनू केसरी ने बताया कि पतंग खरीदने वालों में सबसे ज्यादा 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के युवा शामिल हैं. वे छोटा भीम, डोरोमन, मोटू-पतलू बजरंगी भाईजान व बाहुबली वाली पतंगे ज्यादा खरीद रहे हैं. इसके अलावा लकड़ी से बनी लटाईयां व सूते की भी खरीदारी कर रहे हैं. पतंगे जहां एक रूपये से 10 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, वहीं सूते (20 गज से 1000 गज वाली) 30 रुपये से 60 रुपये की बीच उपलब्ध है. लटाइयां 30 से 50 रुपये के बीच उपलब्ध है. खरीदार अपने बजट के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement