21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध निर्माण कार्य की धीमी प्रगति देख जताया असंतोष

देवघर : महात्वाकांक्षी पुनासी जलाशय योजना का कार्य धीमा चल रहा है. शनिवार को डीडीसी मीना ठाकुर, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मो गुलाम हैदर समेत कई अभियंताओं की टीम ने पुनासी मिट्टी बांध निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने कार्य की धीमी प्रगति देख असंतोष जताया. इस क्रम में अभियंताओं […]

देवघर : महात्वाकांक्षी पुनासी जलाशय योजना का कार्य धीमा चल रहा है. शनिवार को डीडीसी मीना ठाकुर, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मो गुलाम हैदर समेत कई अभियंताओं की टीम ने पुनासी मिट्टी बांध निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने कार्य की धीमी प्रगति देख असंतोष जताया. इस क्रम में अभियंताओं ने डीडीसी को बताया कि संबंधित संवेदक विजेता प्रोजेक्ट इंफ्रास्टक्चर द्वारा निर्माण कार्य में अपेक्षित रुचि नहीं दिखायी जा रही है.

इस कारण कार्य की प्रगति प्रभावित है. एकरारनामा के अनुसार पर्याप्त मात्रा में मशीन व तकनीकी बल का अभाव कार्य स्थल पर देखा गया. पूछताछ में पता चला कि तीन-चार दिनों से निर्माण कार्य भी बंद है.

डीडीसी ने कार्यस्थल पर मौजूद विजेता कंपनी के प्रतिनिधियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दस दिनों के अंदर कार्य में प्रगति नहीं लायी गयी तो जिला प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई के लिए सरकार को रिपोर्ट भेज दी जायेगी. इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के साथ कई विस्थापित भी पहुंचे व विस्थापितों की समस्या का निदान की मांग की. डीडीसी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पुनासी समन्वय समिति की बैठक के लिए उपायुक्त से वार्ता की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें