पूरनदाहा मुहल्ले की घटना
देवघर : शहर के पूरनदाहा मुहल्ला स्थित प्रभु भवन में गले में फंदा डालकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. व्यक्ति का नाम मनोज यादव(32 वर्ष) पिता प्रभु यादव है.
सूचना पाते ही नगर थाना के पदाधिकारी जगदेव सिंह(एएसआइ) व आरएस राम(एएसआइ) सदल-बल पूरनदाहा स्थित उक्त मकान में पहुंचे. तब तक परिजन व मुहल्ले वालों ने मृतक की लाश को फंदे से उतार दिया था. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की.
घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि, प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत होता है. पुलिस ने कमरे से उपयोग किया गया फंदा भी बरामद किया है. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मृतक के दो बच्चे
मृतक की मां लीला देवी ने बताया कि मनोज की शादी मधुपुर में हुई है. उसके दो बच्चे भी हैं. पति-पत्नी के बीच संबंध भी अच्छे हैं. कुछ दिनों पहले मनोज की पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके(मधुपुर) गयी है. घटना की सूचना उसे दे दी गयी. सूचना पाकर वो मधुपुर से देवघर के लिए चल दी है.