25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप में बच्चों के साथ मां ने भी की मस्ती

देवघर : सिमरगढ़ा में आयोजित मस्ती की पाठशाला समर कैंप का गुरूवार को समापन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ माताओं ने भी जम कर लुत्फ उठाया. पांच दिवसीय इस कैंप का आयोजन एक निजी स्कूल की शिक्षिका प्रीति बहल की ओर से किया गया था. इस अवसर पर महिलाओं ने रैंप पर […]

देवघर : सिमरगढ़ा में आयोजित मस्ती की पाठशाला समर कैंप का गुरूवार को समापन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ माताओं ने भी जम कर लुत्फ उठाया. पांच दिवसीय इस कैंप का आयोजन एक निजी स्कूल की शिक्षिका प्रीति बहल की ओर से किया गया था. इस अवसर पर महिलाओं ने रैंप पर कैटवॉक भी किया.

साथ ही इस अवसर पर माचिस की एक तीली से ज्यादा से ज्यादा मोमबत्तियां जलाने व लॉटरी में नकली चिट के अनुसार कार्यक्रम प्रदर्शित करने की प्रतियोगिता में भी माताओं ने हिस्सा लिया. कैंप की संचालिका प्रीति बहल ने बताया कि समापन दिवस के अवसर पर बच्चों को नृत्य, कराटे व क्राफ्ट वर्क का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही मोम को गलाकर गुलाब का आकार देने व उसे अधिक से अधिक समय तक जलाने की कला बच्चों को बतायी गयी. बैलून व क्राफ्ट वर्क की मनमोहक सज्ज से सुसज्जित हॉल में बच्चों ने ज्ञान वर्धक क्विज कार्यक्रम में भी भाग लिया.

प्रीति बहल ने बताया कि प्रसिद्ध क्राफ्ट कलाकार प्रतीक खोवाला व ख्यातिलब्ध कलाकार सुनील अग्रवाल ने बच्चों को क्राफ्ट सहित अन्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया. कोलकाता से आयी निधि ने योग का प्रशिक्षण, गिरिडीह से आयी सृष्टि ने प्राची के साथ मिल कर बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्रशिक्षकों ने बच्चों को बैलून से फ्लावर पॉट बनाने व चंदन भार्गव ने कराटे का प्रशिक्षण दिया. कैंप के सफल संचालन में प्रदीप शर्मा, शंकर लाल शर्मा, मुकेश , सीमा, सुनीता, नेहा सहित अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही.

मीमांसा का समर कैंप
देवघर त्न कचहरी रोड स्थित आरती भवन परिसर में मीमांसा नामक संस्था की ओर से समर कैंप का आयोजन किया गया है. यह कैंप गरमी छुट्टी को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है. 14 मई से शुरु हुए इस कैंप में बच्चों को चार घंटे तक स्कूल सिलेबस के अनुसार पढ़ाई की तैयारी, रिविजन, सेल्फ स्टडी के साथ कम्युनिकेश्न डेवलपमेंट, फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क, जेनरल नॉलेज एंड क्विज, कहानी लेखन व र्व गेम तथा नृत्य व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें