इसमें अंधरीगादर पंचायत में अनिता देवी तथा सरसा पंचायत में चिरंजीव कुमार देव को निर्विरोध उपमुखिया चुना गया, जबकि केनमनकाठी पंचायत में मतदान से चुनाव कराया गया. इसमें दिनकर प्रसाद यादव छह वोट से जीते. वहीं मानिकपुर पंचायत में दिवाकर राणा एक वोट से विजयी हुए.
चुनाव प्रक्रिया को लेकर पंचायत मुख्यालय में वार्ड सदस्यों सहित ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, बिशेश्वर राय आदि उपस्थित थे.