Advertisement
पुलिस पर पथराव कर दो आरोपितों को भगाया
सारठ. साइबर ठगी मामले में गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस पर हमला जामताड़ा में पकड़े गये थे साइबर क्राइम के दो आरोपित सारठ : साइबर क्राइम मामले में सारठ थाना क्षेत्र के झगराही गांव पहुंची सारठ व दिल्ली पुलिस को गुरुवार को गांव के कुछ लोगों ने घेर लिया. इसके बाद पुलिस पर ताबड़तोड़ पथराव […]
सारठ. साइबर ठगी मामले में गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस पर हमला
जामताड़ा में पकड़े गये थे साइबर क्राइम के दो आरोपित
सारठ : साइबर क्राइम मामले में सारठ थाना क्षेत्र के झगराही गांव पहुंची सारठ व दिल्ली पुलिस को गुरुवार को गांव के कुछ लोगों ने घेर लिया. इसके बाद पुलिस पर ताबड़तोड़ पथराव कर दोनों आरोपितों को पुलिस की गिरफ्त से भगा लिया. अप्रत्याशित आक्रमण से घबरायी पुलिस किसी प्रकार जान बचाकर सारठ थाना लौटी.
बताया जाता है कि नयी दिल्ली के वेलकम थाना में दर्ज कांड संख्या 702/2015 व 703/2015 की धारा 420ए 34 के अनुसंधान के सिलसिले में पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जामताड़ा जिला से रामकिशोर मंडल व गोविद मंडल को बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था.
पूछताछ में दोनों ने सारठ के झगराही गांव के अन्य युवकों की साइबर क्राइम में संलिप्तता स्वीकारी थी. दोनों आरोपितों को लेकर दिल्ली पुलिस सारठ थाना पहुंची. यहां से सारठ पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस सारठ थाना के झगराही गांव पहुंची. पुलिस पूछताछ कर रही थी कि एकाएक दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुषों ने पुलिस को घेर लिया.
पुलिस कुछ समझ पाती इससे पूर्व लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और गिरफ्तार रामकिशोर मंडल एंव गोविंद मंडल को भगा दिया. घटना की जानकारी दल्लिी पुलिस ने सारठ थाना प्रभारी को दी. सूचना पर थाना प्रभारी चंदन सिंह गांव पहुंचे और किसी तरह दिल्ली पुलिस को गांव से बाहर निकालकर सारठ लाया.
कहते हैं सारठ थाना के एसआई
सारठ थाना के एसआइ नूरेन खां ने कहा कि दिल्ली पुलिस के साथ गांव थे. गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने घेर लिया और रोड़बाजी कर बलपूर्वक गिरफ्तार गोविन्द मंडल एवं रामकिशोर मंडल को छुड़ा लिया. घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा हैं.
कहते हैं दिल्ली पुलिस के अधिकारी
साबर क्राइम के मामले को लेकर अनुसंधान में झगराही गांव पहुंचे थे. ग्रामीणों ने घेर कर पत्थरबाजी की और आरोपितों को छुड़ा लिया. सारठ थाना से मात्र एक एसआई साथ गया था. इसलिए पुलिस कमजोर पड़ गयी. सरकारी कार्य में व्यवधान डालने को लेकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
12 नामजद समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज : थाना प्रभारी
घटना को लेकर सारठ थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिवेदन के आधार पर झागराही गांव के प्रमोद मंडल, अंजनी मंडल, रामकिशोर मंडल, निलाम्बर मंडल, रामविकास मंडल, प्रदीप मंडल, राहूल मंडल,सुबोध मंडल,बंगाली मंडल, गोविन्द मंडल व दो महिलाओं व अन्य पर सरकारी कार्य में व्यवधान डालने को लेकर भादवि की धारा 143ए353 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि झगराही गांव के प्रलाद मंडल, प्रदीप मंडल एवं गोविंद मंडल पूर्व में सारठ थाना कांड संख्या. 217ध 2015 धारा 406ए420ए66 के तहत वांटेट हैं. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.
पुलिस के राडार पर झागराही व आसपास के कुछ गांव
पुलिस के अनुसार, सारठ थाना के झगराही, नया खरना, ढोडोडुमर, बसाहाटांड़, उबिया एलकड़ाखोंदा समेत कई गांव है, जहां से साइबर क्राइम के मास्टर माइंड ठगी का काम संचालित करते हैं. झगराही साइबर क्राइम का केंद्र बना हुआ हैं. पुलिस ने कई को चिह्नित कर उसकी प्रोफाइल भी तैयार कर रखी है. इन गांवो में कई संदिग्ध हाल में अचानक धनाढ्य बन गये हैं. महंगी गाड़ी एवं आलीशान घर बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement