Advertisement
लॉ-ओपाला प्रबंधन पर 1.12 करोड़ का दावा-पत्र दायर
श्रम न्यायालय ने की कार्रवाई देवघर : श्रम विभाग, देवघर की अोर से श्रम न्यायालय में मधुपुर स्थित प्रसिद्ध कंपनी लॉ-अोपाला, मधुपुर के दखलदार अजित झुनझुनवाला पर बुधवार को 1.12 करोड़ रुपये (एक करोड़ 11 लाख 94 हजार 484 रुपये 40 पैसे) का दावा पत्र दायर किया गया है. उक्त जानकारी फैक्टरी इंस्पेक्टर विनय कुमार […]
श्रम न्यायालय ने की कार्रवाई
देवघर : श्रम विभाग, देवघर की अोर से श्रम न्यायालय में मधुपुर स्थित प्रसिद्ध कंपनी लॉ-अोपाला, मधुपुर के दखलदार अजित झुनझुनवाला पर बुधवार को 1.12 करोड़ रुपये (एक करोड़ 11 लाख 94 हजार 484 रुपये 40 पैसे) का दावा पत्र दायर किया गया है.
उक्त जानकारी फैक्टरी इंस्पेक्टर विनय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बीते 28 दिसंबर को विभाग की अोर से अॉपरेशन इंसाफ के तहत लॉ-अोपाला फैक्टरी में अौचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में श्रमिक संघ की शिकायत पर संयुक्त धावा दल ने विभागीय मुख्यालय के निर्देश पर फैक्टरी में निरीक्षण किया था. इसी क्रम में आज विभाग ने 130 कामगारों की अोर से न्यायालय में दावा पत्र दायर किया. उल्लेखनीय है कि यह दावा लॉ-अोपाला प्रबंधन पर श्रम न्यायालय में न्यनतम मजदूरी अधिनियम 20(2) के अंतर्गत दायर किया गया है. यह कार्रवाई अॉपरेशन इंसाफ के तहत की हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement