Advertisement
नहीं निकल रही दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी
देवघर : देवघर रिकार्ड रूम से जमीन के अभिलेखों की सर्टिफाइड कॉपी पिछले चार वर्षों से नहीं निकल रही है. इससे खतियानधारियों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. 2011 में देवघर भूमि घोटाला उजागर होने के बाद देवघर रिकार्ड रूम से जमीन के दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी नहीं निकल रही है. भूमि घोटाला […]
देवघर : देवघर रिकार्ड रूम से जमीन के अभिलेखों की सर्टिफाइड कॉपी पिछले चार वर्षों से नहीं निकल रही है. इससे खतियानधारियों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं.
2011 में देवघर भूमि घोटाला उजागर होने के बाद देवघर रिकार्ड रूम से जमीन के दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी नहीं निकल रही है. भूमि घोटाला की सीबीआइ जांच शुरू होने के बाद सीबीआइ ने रिकार्ड रूम को भी जांच के दायरे में लाया व कई आवश्यक मूल दस्तावेजों को जब्त किया.
इस दौरान सीबीआइ समय-समय पर दस्तावेजों को रिकार्ड रुम से मंगवाती रही है. इस क्रम में रिकार्ड रुम से जमीन के दस्तावेजों की निकासी पूरी तरह प्रभावित है. इस मामले में हाइकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने देवघर डीसी को रिकार्ड रुम से आवश्यक दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी आम लोगों को मुहैया कराने में पहले करने निर्देश दिया था.
हाइकोर्ट ने प्रशासन को सीबीआइ के लिए आवश्यक दस्तावेजों को छोड़ शेष जमीन के दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी आम लोगों मुहैया कराने का निर्देश दिया था. लेकिन अब तक सर्टिफाइड कॉपी नहीं निकल रही है.
कहते हैं पदाधिकारी
रिकार्ड रुम से जमीन के दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी देने के लिए हाइकोर्ट से अब तक आदेश का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. पत्र आने पर निश्चित रुप से कोर्ट के आदेश का पालन होगा.
– राधेश्याम प्रसाद, भू-अर्जन पदाधिकारी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement