देवघर: नक्सलियों के लिए जसीडीह थाना क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका सेफ जोन साबित हो रहा है. लगातार इस इलाके में संगठन सदस्यों की गतिविधि जारी है. क्षेत्र के गांवों में घूम-घूम कर नक्सली संगठन विस्तार की कोशिश में लगे हैं. बावजूद पुलिस की लगातार गश्ती उन क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाती है. पुलिस द्वारा किसी भी मामले में पोस्टरबाजी करने वालों की पहचान नहीं की जा सकी है. नक्सलियों की गतिविधि को लेकर खुफिया शाखा ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन सहित मुख्यालय को कई बार अलर्ट किया है. बावजूद पुलिस का ठोस अभियान इस क्षेत्र में नहीं चल पाता है.
इसी का नतीजा है कि रह-रह कर नक्सली पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस उन गांवों तक पहुंचती है और पोस्टर उखाड़ कर थाना लाती है. इसके बाद एक-दो दिनों तक एलआरपी व कांबिंग चलता है, लेकिन पुलिस का अभियान लगातार चलने के बजाय बीच में ही ठप पड़ जाता है.
बताते चलें कि दो दिन पूर्व नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर पोस्टरबाजी कर उपस्थिति का अहसास कराया था. बीच-बीच में भी उन क्षेत्रों में पोस्टरबाजी होती रही है. कहने को तो सीमावर्ती इलाके के अंधरीगादर व पुनासी में पिकेट भी है. अच्छी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती भी है, फिर भी पुलिस का अभियान लगातार चलने के बजाय ठहर जाता है.