देवघर: निर्मल भात अभियान के तहत राज मिस्त्री शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम ज्योति संस्था, जिला जल एवं स्वच्छता समिति व वाटरएड के सहयोग से किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन पीएचइडी मधुपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरविंद मुमरू, कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी व वाटरएड के कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत्रो मुखर्जी ने संयुक्त रुप से किया.
वाटरएड के सुमंत्रो मुखर्जी ने कहा कि देवघर जिले में निर्मल भारत अभियान एवं मनरेगा कनवरजेन्स से जो शौचालय का निर्माण हो रहा है, वह तकनीकि दृष्टि से ही होना चाहिए. शौचालय निर्माण में लगे राज मिस्त्री संख्या कम है. तकनीकी ढंग से बेहतर शौचालय निर्माण के लिए राज मिस्त्री का प्रशिक्षण आवश्यक है.
इस कार्यक्रम में सभी प्रखंड समन्वय व संकुल समन्वयक को बहुत ही बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करना है। ताकि वे अपने प्रखंड में राजमिस्त्री को प्रशिक्षत कर सके. इस अवसर पर प्रशिक्षक श्रीकान्त नवरेकर, मुखिया बबलु पासवान, जिला समन्वयक विजय, ग्राम ज्योति के सचिव पशुपति कुमार, सनाउल अंसारी व लोक प्रेरणा के कार्यकत्ताओं ने भी भाग लिया.