जसीडीह: जसीडीह स्थित फूटा बांध के समीप कतिपय लोगों द्वारा वन विभाग की कई कट्ठा जमीन अतिक्रमण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना पाकर विभाग के रेंजर एसबी शरण ने कड़े कदम उठाते हुए वनपाल को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के समीप फूटा बांध के बगल में वन विभाग का कई कट्ठा जमीन को कतिपय लोगों ने अतिक्रमण कर खेती कर खलिहान बना लिया है. इसकी शिकायत वन विभाग के कर्मी ने विभाग के वरीय अधिकारी से की. शिकायत मिलते ही वरीय पदाधिकारी ने वनपाल सुरेश राम को अतिक्रमण जमीन की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
निर्देश के बाद वनपाल श्री राम वन रक्षी चंद्र शेखर प्रमाणिक के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. उन्होंने अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों को तत्काल वन विभाग की जमीन पर काम बंद करा दिया. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि वनाधिकार पट्टा के तहत यह जमीन मिला है. इस पर श्री राम ने पेपर जब तक पेपर नहीं दिखाते तब तक जमीन पर कोई काम ने करें.