28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजी हुसैन के बेटों पर केस

मधुपुर: भवन निर्माण सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र मो हफीजुल हसन और तनवीर हसन सहित आठ लोगों के खिलाफ मधुपुर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत में परिवाद दायर कराया गया है. सभी पर जबरन घर खाली कराने की धमकी देने का आरोप है. मामला पथरचपटी निवासी चाय विक्रेता […]

मधुपुर: भवन निर्माण सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र मो हफीजुल हसन और तनवीर हसन सहित आठ लोगों के खिलाफ मधुपुर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत में परिवाद दायर कराया गया है. सभी पर जबरन घर खाली कराने की धमकी देने का आरोप है. मामला पथरचपटी निवासी चाय विक्रेता गोविंद यादव की पत्नी शांति देवी ने दायर कराया है.

थाने में नहीं लिया गया केस : शांति देवी ने बताया : मंत्री के दोनों पुत्र सहित अन्य लोग 24 नवंबर की शाम खिरोद भवन परिसर में आये. हफीजुल हसन और तनवीर हसन ने कहा कि वे मंत्री के बेटे हैं और पुलिस उनके साथ है. दोनों ने धमकी दी कि घर जल्दी खाली करो, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा, जेल में सड़ा देंगे. दोनों ने बंदूक दिखा कर उनके पति गोविंद यादव से तीन सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये. शांति देवी ने बताया : मामले की शिकायत करने थाना गयी, पर वहां केस नहीं लिया गया. इसके बाद कोर्ट में मामला दायर किया.

कई दशक से केयर टेकर है परिवार : शांति देवी ने कोर्ट में दायर परिवाद में कहा है कि वे लोग कई दशक से पथरचपटी स्थित खिरोद भवन कोठी में केयर टेकर के रूप में रह रहे थे. कोठी कोलकाता के बंगाली परिवार का था. 2003 में देवघर के सुशील अग्रवाल व राजेश पंसारी ने बताया कि उन्होंने कोठी खरीद ली है. केयर टेकर के रूप में कोठी की देखभाल करने के लिए बतौर मुआवजा 06 अगस्त 2003 को तीन कट्ठा जमीन और तीन लाख रुपये देने का इकरारनामा किया. पर जमीन अभी तक नहीं दी गयी. जमीन टुकड़ों में बिक गयी है. मंत्री के परिजनों ने भी जमीन ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें