देवघर: एएस कॉलेज के साइंस ब्लॉक स्थित आदिवासी बालक छात्रवास में 100 से अधिक छात्र रह रहे हैं. बावजूद यहां मुश्किलों का अंबार है. छात्रवास का बाथरूम हमेशा जाम रहता है. खिड़की का शीशा महीनों से टूटा है.
कई कमरे का दरवाजा भी खराब पड़ा है. कई बेड, टेबल व कुर्सियां टूटी पड़ी है. छात्रवास के छात्रों ने कई बार जिला कल्याण पदाधिकारी से शिकायत भी की है. लेकिन, मुश्किलें कम नहीं हो रही है. छात्रवास के छात्र सुरेश हेंब्रम ने बताया कि छात्रवास का बाथरूम करीब एक वर्ष पहले बनाया गया था. लेकिन बाथरूम में पाइप नहीं दिये जाने की वजह से पानी आदि की निकासी सही तरीके से नहीं होती है. नतीजा बाथरूम में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
गंदगी व दरुगध की वजह से छात्रों का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने बताया कि ठंड का मौसम है. खिड़की में शीशा एवं दरवाजा ठीक नहीं होने के कारण ठंड में रात गुजारते हैं. विभागीय पदाधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन देते हैं. छात्र सुरेश हेंब्रम, केदार मुमरू, विजय हांसदा, जयपाल मरांडी, सुशील हेंब्रम, विमल मुमरू, निर्मल किस्कू, अनिमेष मुमरू, अनिल किस्कू, परिमल मुमरू, सोनेल हांसदा, सुरेंद्र मरांडी, नरेश मुमरू ने बताया कि इस छात्रवास में कई समस्याएं हैं जिस कारण से हमें काफी परेशानी होती है.