Advertisement
साहिबगंज में जैक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा एडमिट कार्ड के प्रारूप में होगा बदलाव
साहिबगंज: 16 फरवरी से शुरू हाे रही वार्षिक मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी जैक ने पूरी कर ली है. इस बार मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. इस बार सीबीएसइ बोर्ड की तरह परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में ही नाम, विषय, परीक्षा की तिथि, समय अंकित रहेगा. यह जानकारी […]
साहिबगंज: 16 फरवरी से शुरू हाे रही वार्षिक मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी जैक ने पूरी कर ली है. इस बार मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. इस बार सीबीएसइ बोर्ड की तरह परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में ही नाम, विषय, परीक्षा की तिथि, समय अंकित रहेगा.
यह जानकारी जैक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि इस बदलाव से परीक्षार्थी को भटकना नहीं पड़ेगा और पढ़ाई विषयवार परीक्षा को देखते हुए कर सकेंगे.
कदाचारमुक्त परीक्षा के निर्देश: उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी जिलों में दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि पंचायत चुनाव को देखते हुए 28 दिसंबर व कौंसिल में 31 दिसंबर तक फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया गया है.
इंटरस्तरीय संविदा के आधार पर होगा मानदेय वृद्धि : नये साल में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक व कर्मी के अलावा राज्य के सभी अंगीभूत कॉलेज में इंटरस्तर पर संविदा के आधार पर कार्यरत शिक्षक व कर्मी के मानदेय में वृद्धि होगा. मैट्रिक व इंटर में वीक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रति 25 छात्र-छात्राओं पर 16 रुपये के बदले अब 35 रुपये, केंद्राधीक्षक को 40 के बदले अब 50 रुपये, एसीएस को पहले 25 रुपये अब 40 रुपये, जेसीएस को पहले 25 रुपये अब 40 रुपये, पानी पिलाने वाले प्रत्येक पाली में 100 विद्यार्थी पर 12 रुपये मिलते थे अब उन्हें 15 रुपये मिलेगा. वहीं क्लर्क को 15 रुपये के स्थान पर 20 रुपये मिलेगें. साथ ही अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक को प्रति घंटी 100 रुपये मिलते थे, अब 200 रुपये प्रति घंटी मिलेगा. पहले अधिकतम 4 हजार मिलते थे, अब 6 हजार मिलेंगे. तृतीय वर्ग को 3 हजार के स्थान पर 4 हजार, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को 2 हजार के स्थान पर 3 हजार मिलेंगें.
सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा मूल्यांकन
परीक्षा के बाद मूल्यांकन के कार्य सभी जिला मुख्यालय में एक साथ वैसे स्थान कॉलेज/विद्यालय होगा जहां पर पहले से सीसीटीवी लगा हो. मूल्यांकन में भी प्रति कॉपी पैसे कीवृद्धि की गयी है. इसकी घोषणा जल्द की जायेगी.
नाला कॉलेज के सस्पेंड छात्र वर्ष 2016 की परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
उन्होंने कहा कि नाला कॉलेज में एक ही व्यक्ति वारा 93 छात्रों की परीक्षा देने मामले में सभी छात्रो को सस्पेंड कर दिया गया. वे सभी छात्र 2016 की परीक्षा में शामिल हो सकते है. जैक कार्यालय रांची में सभी 24 जिलों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. जिस जिला से प्रधानाचार्य आकर फॉर्म जमा करते हैं. पिछले दिनों एक क्लर्क ने पैसा की मांग प्रधानाचार्य से की. सूचना मिलते ही हमारे टीम द्वारा उक्त क्लर्क को बुलाया गया. पूछताछ करने के बाद उनका स्थानांतरण जन सूचना केन्द्र में कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement