जिलास्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. घर-घर शिक्षा का अलख जगाने पर जोर दिया गया. इसमें युवा शक्ति के ऊर्जा को सदुपयोग में लाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में देवघर के पलटन पंडित को जिला में समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इसके साथ ही हर साल समाज के एक बुजुर्ग को सम्मानित करने का फैसला लिया गया. इस दौरान प्रजापति परिक्रमा का दूसरा अंक का राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों लोकार्पण किया गया.
Advertisement
युवा शक्ति की ऊर्जा के सदुपयोग का संकल्प
देवघर: भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन बिहार-झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय प्रजापति कुम्हार समाज का तृतीय राष्ट्रीय महाधिवेशन का समापन हो गया. अधिवेशन के दूसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य नारायण प्रजापति ने समाज में एकजुटता पर बल दिया गया. जिलास्तर पर संगठन को मजबूत बनाने […]
देवघर: भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन बिहार-झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय प्रजापति कुम्हार समाज का तृतीय राष्ट्रीय महाधिवेशन का समापन हो गया. अधिवेशन के दूसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य नारायण प्रजापति ने समाज में एकजुटता पर बल दिया गया.
अगली पीढ़ी अपने पूर्वजों के बलिदान से अवगत हो सके. इससे पूर्व बाबाधाम आये सभी अतिथियों को बाबामंदिर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन मृत्युंजय ने किया. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक सत्य नारायण प्रजापति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा केडी पंडित, राष्ट्रीय महासचिव रमेश टॉक, राष्ट्रीय सचिव सुरेश वर्मा, डा टीएन पंडित, पलटन पंडित, राम प्रसाद पंडित, लक्ष्मी प्रजापति, डा दिनेश कुमार पंडित, अरविंद कुमार चंचल, श्याम बिहारी प्रजापति, श्रीकांत पंडित, सतीश सरोहा, मुकेश प्रजापति, दिनेश प्रजापति, बलराम पंडित, गुरमीत सिंह प्रजापति, जय भगवान प्रजापति आदि मौजूद थे. कार्यक्रम सफल बनाने में अजय पंडित, विजय कुमार, मनोज कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement