देवघर: सांस्कृतिक राजधानी देवघर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधि बढ़ायेंगे. यहां हर साल एक वृहत कार्यक्रम करेंगे. इसमें किसी शहरवासी से चंदा नहीं लेंगे. उक्त बातें प्रसिद्ध उद्योगपति सह देवघर सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष अभय सर्राफ व उद्योगपति सह समिति के सचिव रमेश कुमार बाजला ने संयुक्त रूप से कही.
उद्योगपति द्वय श्री सर्राफ के निजी आवास में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन लोगों ने कहा कि मोरारी बापू के कार्यक्रम में लोगों की आस्था को देख कर प्रेरणा मिली है. इसी को ध्यान में रखते हुए देवघर सांस्कृतिक समिति का गठन किया गया है. इसके बैनर तले केके स्टेडियम में पांच दिवसीय 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक भव्य कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान सुबह से देर शाम तक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. सुबह में पहले रुद्राभिषेक, प्रवचन व अंतिम में भजन कार्यक्रम होगा. इसमें जाने-माने कथा वाचक सुधांशु जी महाराज सर्व धर्म समभाव पर वाचन करेंगे. 25 दिसंबर को दिन के चार बजे कार्यक्रम शुरू होगा.
जबकि दूसरे दिन से सुबह 10:30 बजे प्रवचन कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. यह दो घंटे तक चलेगा. 26 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से दो घंटे तक रुद्राभिषेक होगा, उसके उपरांत सुधांशु जी महाराज साढ़े दस बजे से दो घंटे तक प्रवचन देंगे. जबकि शाम में भजन कार्यक्रम चलेगा. पहले दिन 26 दिसंबर को तृप्ति शाक्या, 27 दिसंबर को अनूप जलोटा व 28 दिसंबर को मनोज तिवारी भजन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए फिलहाल पांच संरक्षक, एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक सह सचिव, एक कोषाध्यक्ष सहित कुल 30 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. मौके पर ओम प्रकाश छावछरिया, रामनाथ शर्मा, पूरन शंकर फलाहारी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष-अभय सर्राफ, सचिव-रमेश कुमार बाजला, कोषाध्यक्ष-ओम प्रकाश छावछरिया, मीडिया प्रभारी-राम नाथ शर्मा तैयारी में जुटे हैं.