Advertisement
नहीं लगाया सेट टॉप बाक्स, तो ठप हो जायेगा प्रसारण
देवघर : केबल टीबी उपभोक्ताअों के लिए चिंता की सूचना. देशभर के लिए किये गये घोषणा के तहत 31 दिसंबर के बाद से केबल टीवी के जरिये दिखाया जा रहा प्रसारण बंद हो जायेगा. इस दिशा में स्थानीय केबल संचालकों ने काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को सिटी केबल का सिग्नल […]
देवघर : केबल टीबी उपभोक्ताअों के लिए चिंता की सूचना. देशभर के लिए किये गये घोषणा के तहत 31 दिसंबर के बाद से केबल टीवी के जरिये दिखाया जा रहा प्रसारण बंद हो जायेगा. इस दिशा में स्थानीय केबल संचालकों ने काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को सिटी केबल का सिग्नल शाम के समय कई घंटो तक फेल हो गया. इसके कारण केबल उपभोक्ताअों की परेशानी बढ़ गयी.
सभी उपभोक्ता एक-एक कर अपने संचालकों से संपर्क साधना शुरू किये. तब पता चला कि 31 दिसंबर को केबल सुविधा बंद होंने से पहले संचालक कोलकाता बेस्ड रेल टेल के जरिये सिग्नल को अपने मशीन से जोड़ने को प्रयासरत हैं. बाबा दर्शन संचालक(केबल) भरत झा ने बताया कि शहर में स्थापित एयरटेल कंपनी व टाटा इंडिकॉम के टावर से कनेक्टीविटी की प्रक्रिया चल रही है. ताकि किसी भी परिस्थिति में रेल टेल का सिग्नल फेल होने से इन टावरों से मिलने वाली कनेक्टीविटी के माध्यम से शहर में प्रसारण जारी रह सके. पूर्व घोषित सूचना के अनुसार 31 दिसंबर से पहले उपभोक्ताअों को सेट टॉप बाक्स लगाना पड़ेगा.
उपभोक्ताअों को बाॅक्स के लिए लगेगा 1200-1500 रुपये
इसके लिए उपभोक्ताअों से 1500 रुपये लिये जाने की बात कही गयी अौर न लगाने पर प्रसारण बंद हो जायेगा. बाक्स खरीदने के बाद उपभोक्ता को प्रतिमाह 180 से 200 रुपये मासिक शुल्क वसूला जायेगा. इसके बदले में उपभोक्ताअों को 350 चैनल दिखाने की सुविधा दी जायेगी. जबकि सामान्य तौर पर अन्य डीटीएच से प्रसारण देखने पर अधिक रुपये का खर्च आयेगा. हालांकि अब तक 30 फीसदी शहरवासी सेट टॉप बाक्स लगवा चुके हैं.
शहर छोड़ने पर लौटाया जायेगा आधा पैसा
इस संबंध में बाबा दर्शन के भरत झा ने बताया कि. यदि किसी परिस्थिति में सेट टॉप बाक्स खरीदने वाले उपभोक्ता यदि नौैकरी में हैं ट्रांसफर होने पर शहर छोड़ने की स्थिति में सेट टॉप बाक्स संचालकों को वापस करते हैं तो आधा पैसा उपभोक्ता को वापस कर दिया जायेगा.
दूसरे शहर में संचालक समान रहे तो नहीं होगी समस्या
वहीं शहर मं संचालित गूंजा सेटेलाइट के संचालक कार्तिक नाथ ठाकुर बतातें हैं यदि शहर छोड़ने की नौबत आयी तो उस परिस्थिति में शहर की जानकारी प्राप्त की जायेगी. यदि उस शहर में रिलेटेड संस्था का केबल संचालित होती है तो इस शहर में सेट टॉप बाक्स लेकर एनअोसी दे दी जायेगी. वो दूसरे शहर में जाकर शिफ्ट होंगे. तब वहां के संबंधित संचालक को एनअोसी दिखायेंगे. तो उन्हें सेट टॉप बाक्स मुहैया कराते हुए प्रसारण चालू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement