जसीडीह : जमालपुर स्थित काली पहाड़ी सुरंग से निकलते अप साहेबगंज पटना इंटरसिटी पर शनिवार को हुए नक्सली हमले को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को सतर्क किया है.
आसनसोल डिवीजन के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट ए कुमार एवं रेल एसआरपी (धनबाद) पीके कर्ण ने सभी स्टेशनों के आरपीएफ व जीआरपी थाने के पदाधिकारियों को अलर्ट किया है. साथ ही यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी एवं आरपीएफ ने जसीडीह स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है.
इसके लिए जगह-जगह वरदी एवं सादे पोशाक में पुलिस कर्मियों को तैनात कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही ट्रेन स्कॉट करने वाले पुलिस कर्मियों को चौकसी बरतते हुए ड्यूटी करने की सलाह दी गयी है. नक्सली घटना के बाद यात्रियों में भी दहशत है.