देवघर : धोखाधड़ी के आरोपित की खोज में जामताड़ा जिले के बिंदापाथर थाना की पुलिस रविवार को देवघर पहुंची. यहां नगर पुलिस के सहयोग से बिंदापाथर थाना प्रभारी बीडी चौधरी ने विलियम्स टाउन मुहल्ले में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आरोपित घर से फरार मिला.
इसलिये जामताड़ा पुलिस को यहां से वापस लौटना पड़ा. पुलिस के अनुसार बिंदापाथर थाने की पुलिस विलियम्स टाउन मुहल्ला निवासी संजीव कुमार सिन्हा को खोज रही थी. संजीव के खिलाफ बिंदापाथर थाने में कांड संख्या 136/13 भादवि की धारा 420, 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले में आरोपित के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत है. उसी वारंट के तामिला करने के लिये जामताड़ा पुलिस यहां पहुंची थी.