जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत नवनिर्मित दुमका से बारापलासी स्टेशन तक रेल लाइन, स्टेशन, हॉल्ट आदि की 10 दिसंबर को जांच होगी.रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुमका से बारापलासी तक नवनिर्मित करीब 21 किलोमीटर तक रेल लाइन, स्टेशन, मदनुपर हॉल्ट, रेलवे फाटक, सिग्नल आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है. इस लाइन की जांच को लेकर कमिश्नर ऑफ रेलवे (सेफ्टी) आरपी यादव रेलवे सैलून से जसीडीह आयेंगे.
यहां से दुमका जायेंगे तथा 10 दिसंबर को दुमका से बारापलासी तक जांच करेंगे. श्री यादव द्वारा ओके का सिग्नल मिलने पर ही दुमका से बारापलासी स्टेशन तक ट्रेन चलने लगेगी. उधर आसनसोल डिवीजन के पदाधिकारी सीआरएस श्री यादव के आने की सूचना पाकर तैयारी कर रहे हैं.