देवघर : प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय का उच्च विद्यालय सहित आरमित्र प्लस टू स्कूल देवघर में रविवार को छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में 652 परीक्षार्थियों में से 598 उपस्थित हुए.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा में 86 उपस्थित व 2 अनुपस्थित, राज्य मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा में 313 उपस्थित व 48 अनुपस्थित एवं राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा में 199 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 4 अनुपस्थित थे.
आरमित्र प्लस टू स्कूल देवघर में आयोजित राज्य मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा में 36 उपस्थिति व एक अनुपस्थित एवं राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा में 14 उपस्थित व एक अनुपस्थित थे.
सेंटर पर केंद्राधीक्षक के रूप में प्रधानाध्यापक वीरभद्र पांडेय परीक्षा परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परीक्षा का मॉनिटरिंग कर रहे थे.
जसीडीह में 40 परीक्षार्थी
जसीडीह. उच्च विद्यालय जसीडीह में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इस केंद्र का केंद्राधीक्षक अनूप कुमार तिवारी एवं दंडाधिकारी के रूप में देवघर सीओ डीके सिंह उपस्थित थे. केंद्राधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि इस केंद्र में छात्र सहित 40 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय मेधा परीक्षा में छह, राज्य मेधा परीक्षा में 22 एवं राज्य निर्धनता परीक्षा में 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
मेधा परीक्षा केंद्राधीक्षक अनूप कुमार तिवारी, दंडाधिकारी सह सीओ डीके सिंह, सहायक केंद्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य नरेश प्रसाद, शिक्षक प्रेम प्रकाश चौबे, जयनेंद्र कुमार सिंह, राम नगीना पांडेय, वीपीन कुमार मालवीय की देख-रेख में हुई.