देवघर : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक रविवार को केके स्टेडियम में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. रांची में मुख्यमंत्री का आवास घेराव एवं आमरण अनशन को सफल बनाने के लिए नौ दिसंबर को देवघर के पारा शिक्षक रांची कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पारा शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए प्रखंडवार पारा शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सूबे के सभी जिले में पारा शिक्षकों का मानदेय नियमित हो रहा है. परंतु देवघर जिले में अप्रैल 13 से नियमित भुगतान नहीं हो रहा है. नियमित भुगतान की दिशा में पहल नहीं की गयी तो बाध्य होकर जिला कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना पर बैठेंगे.
स्कूल के चाहरदीवारी निर्माण का अंतिम किस्त का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इस वजह से स्कूलों में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. मध्य विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षकों का मानदेय सात सौ रुपये बढ़ाया गया है. लेकिन, इस लाभ से देवघर के पारा शिक्षक वंचित हैं. टेट पास पारा शिक्षकों का अनुभव प्रमाण पत्र अबतक नहीं दिया गया है. सारवां प्रखंड के बीइइओ छुट्टी पर गये हैं.
इस वजह से पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं हुआ.बैठक में प्रदेश कमेटी सदस्य अरुण झा, प्रखंड अध्यक्ष पालोजोरी समशुल अंसारी, मीडिया प्रभारी मुकेश साह, देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष किशोर सिंह, मुरली मंडल, सोनारायठाढ़ी प्रभारी कमलाकांत प्रसाद, जसीडीह के विनय कुमार सिंह, रोहित कुमार, प्रसादी कुमार दास, धनंजय ठाकुर, राजेश सिंह, राजेश राय, संजय ठाकुर, विजय वर्मा, सुबोध मिश्र, कृष्ण कांत राम, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.