मिलादुन्नवी के अवसर निकाला गया जुलूसफोटो कैप्सन मिलादुनवी पर जुलूष में षमिल लोगसारवां. पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सलल्लाहो तलाह अलेही वसल्लम आमद जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के घसको हाट प्रांगण में दोंदिया, खरकना, टांडपर, काशीटांड़, मोती टोला, मंझलीटिकुर आदि विभिन्न गांवों के लोग जुलूस के साथ धसको मैदान में हाफिज सराफत की देखरेख में मिलादुनवी के सलातो सलाम में शामिल हुए. अनुयायियों ने पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया व जुलूस गांव की ओर रवाना हुआ. इस अवसर पर मो कुतुबुद्दीन, मो जब्बार, मुखिया अशोक कुमार वर्मा, पूर्व मुखिया मो रजाउद्दीन अंसारी, रफीक अंसारी, निसार अंसारी,मोइनुद्दीन अंसारी, शमशेर अंसारी, रजाउल हक, उस्मान अंसारी, हफिज इमतियाज, मो खलील आदि ने भाग लिया. डहुवा गांव में भी मो रजा की मिलादुनवी की जुलूस निकाली गई व ललूवाडीह गांव तक व मसजिद में पहुंच नमाज अदा की. मो शहवाज हुसैन, मंजुर चौधरी, तैयब चौधरी, आजाद चौधरी, नुरूल चौधरी, रियासत हुसैन, मिस्टर जिन्ना, शबीर अंसारी, तस्लीम हुसैन आदि ने जुलूस में शिरकत की. फन एंड लर्न स्कूल में मना क्रिसमस डेफोटो मेल सेसारवां. फन एंड लर्न प्ले स्कूल करनीबाद देवघर में क्रिसमस डे के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या अर्चना कुमारी की देखरेख में बच्चों के बीच किया गया. मौके पर सांता क्लाॅज बने बच्चों द्वारा सबों के बीच टाॅफी का वितरण किया गया. इस अवसर पर क्रिसमस केक बच्चों ने काटा फिर बांटा. शिक्षिका पूनम कुमारी, संगीता झा, अनुष्का, आयुष्मान, चिंटू, आरव, मुन, आदि थे.
??????????? ?? ???? ?????? ??? ?????
मिलादुन्नवी के अवसर निकाला गया जुलूसफोटो कैप्सन मिलादुनवी पर जुलूष में षमिल लोगसारवां. पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सलल्लाहो तलाह अलेही वसल्लम आमद जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के घसको हाट प्रांगण में दोंदिया, खरकना, टांडपर, काशीटांड़, मोती टोला, मंझलीटिकुर आदि विभिन्न गांवों के लोग जुलूस के साथ धसको मैदान में हाफिज सराफत की देखरेख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement