ब्लड बैंक के एलटी मनोज मिश्रा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्जउमाशंकर सिंह व बलराम सिंह सहित 10 अज्ञात को बनाया गया है आरोपितसंवाददाता, देवघरसदर अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार रात को हुए हंगामे व मारपीट मामले में एलटी मनोज मिश्रा के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में झौसागढ़ी निवासी उमाशंकर सिंह व करनीबाद निवासी बलराम सिंह समेत 10 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि सभी आरोपित शराब के नशे में थे. ब्लड बैंक से रक्त लूटने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए मनोज से दो हजार रुपये की छिनतई कर लिया. घर घुस कर जान मारने की धमकी दी और बलपूर्वक रंगदारी की. दोषी आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार कर रक्त अधिकोष में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग थाना प्रभारी से की गयी है. इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 1099/15 भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 353, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है………………………………अस्पताल कर्मियों ने कहा : दो दिन में गिरफ्तारी नहीं तो होगा कार्य बहिष्कारदेवघर. ब्लड बैंक में हुई घटना के बाद से सदर अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी खासे आक्रोशित हैं. सभी ने गुरुवार सुबह में विचार-विमर्श कर तय किया कि अगर दो दिनों के अंदर आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो वे सभी कार्य बहिष्कार कर विरोध जतायेंगे. उनलोगों का कहना था कि लगातार इस तरह के कृत्य असमाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल में किया जा रहा है, जिससे कार्य में परेशानी हो रही है.पेइंग वार्ड में कैसे है बर्न मरीज!अस्पताल कर्मियों ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पेइंग वार्ड में एक बर्न मरीज को किस परिस्थिति में रखा गया है. उक्त मरीज से ही ताल्लुकात रखने वाले लोगों का संबंध ब्लड बैंक में हुए हंगामा से है. लगातार अस्पताल में एक सप्ताह से वे सभी रात को हंगामा करते हैं, इससे महिला स्वास्थ्यकर्मियों को भी कठिनाई हो रही है. दो डॉक्टर व एक महिला स्टाफ से किया था बकझकइन्हीं स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि रात्रि ड्यूटी के दौरान इन आरोपितों ने अलग-अलग दिन में दो डॉक्टरों से बेकारण बकझक किया था. वहीं एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की चादर व अन्य सामान बाहर फेंक दिया था. उक्त डॉक्टरों समेत महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा उस दिन प्रतिरोध करने पर शहर के एक जनप्रतिनिधि का आदमी खुद को बता रहा था.
BREAKING NEWS
???? ???? ?? ???? ???? ?????? ?? ????? ?? ????????? ????
ब्लड बैंक के एलटी मनोज मिश्रा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्जउमाशंकर सिंह व बलराम सिंह सहित 10 अज्ञात को बनाया गया है आरोपितसंवाददाता, देवघरसदर अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार रात को हुए हंगामे व मारपीट मामले में एलटी मनोज मिश्रा के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में झौसागढ़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement